अमेरिका-चीन में नया ट्रेड वॉर शुरू: चीन ने 34% टैरिफ लगाया >>>>>>>>>>>>>>>> गुरदासपुर में पादरी पर बीसीए छात्रा से दुष्कर्म और जबरन गर्भपात कराने का आरोप >>>>>>>>>>>>>>>>>>>> रामनवमी पर सख़्त निगरानी: 10 संवेदनशील ज़िलों में कड़ी सुरक्षा, लालबाज़ार सतर्क >>>>>>>>>>>>>>>>>>>> आइलैंड पर 6.9 तीव्रता का भूकंप, पापुआ न्यू गिनी के लिए सुनामी चेतावनी जारी >>>>>>>>>>>>>>>>>>>>श्रीलंका पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, बारिश के बावजूद किया जोरदार स्वागत >>>>>>>>>>>>>>>>>>>> लखनऊ ने मुंबई को हराया,12 रन से जीता मैच
Dainik Vishwamitra

रविवार ६ अप्रैल

डेनमार्क पहुंचे पीएम मोदी,बोले- यूक्रेन में युद्ध तुरंत रुके




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में मंगलवार को डेनमार्क पहुंचे जहां वो डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट्टे फ्रेडेरिक्सेन के साथ बातचीत करेंगे और दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.  मोदी जर्मनी से यहां पहुंचे हैं. उन्होंने जर्मनी में चांसलर ओलाफ़ शोल्ज के साथ विस्तृत द्विपक्षीय वार्ता की और भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श की सह-अध्यक्षता की. डेनिश प्रधानमंत्री ने हवाईअड्डे पर मोदी का स्वागत किया. कोपेनहेगन पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘कोपेनहेगन पहुंचा हूं. मैं गर्मजोशी से स्वागत के लिए प्रधानमंत्री फ्रेडेरिक्सेन का बहुत आभारी हूं. यह यात्रा भारत-डेनमार्क के संबंधों को और मजबूत करने में दूरगामी परिणाम वाली होगी.''

पीएम मोदी और मेट्टे फ्रेडेरिक्सेन ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी बात की. डेनमार्क की पीएम ने कहा, ''हम दो लोकतंत्र हैं. करीबी सहयोगियों के तौर पर हमने यूक्रेन के संकट पर बात की है. पुतिन को यह युद्ध रोकना होगा. उम्मीद है कि भारत भी इसमें रूस को प्रभावित करेगा और युद्ध को रोकने में सहायक होगा.''

वहीं पीएम मोदी ने कहा कि भारत और डेनमार्क के सम्बंध पर बात के साथ हमने वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की है. हमने यूक्रेन युद्ध फौरन रोकने और शांति पूर्ण बातचीत से समाधान का रास्ता निकालने पर ज़ोर दिया.

पीएम ने कहा कि हमारे दोनों देश लोकतंत्र, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और कानून के शासन जैसे मूल्यों को तो साझा करते ही हैं. हमने हरित रणनीति के साझेदारी पर विशेष टास्क फोर्स की समीक्षा की है. भारत में 200 से अधिक डेनिश कम्पनियां हैं. आशा है कि हमारा सहयोग पर तेजी से आगे बढ़ेगा.

उन्होंने कहा, ''भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर और ग्रीन इंडस्ट्रीज में डेनिश कम्पनीज और Danish Pension Funds (डेनिश पेंशन फंड्स) के लिए निवेश के बहुत अवसर हैं.''

अब पीएम दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. मोदी जर्मनी से यहां पहुंचे हैं. उन्होंने जर्मनी में चांसलर ओलाफ़ शोल्ज के साथ विस्तृत द्विपक्षीय वार्ता की और भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श की सह-अध्यक्षता की. डेनिश प्रधानमंत्री ने हवाईअड्डे पर मोदी का स्वागत किया.


भारत