उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

अब उच्च माध्यमिक में फेल हुए विद्यार्थियों ने शुरू किया आंदोलन




कोलकाता।  उच्च माध्यमिक परीक्षा में फेल विद्यार्थियों ने राज्य में जगह-जगह आंदोलन शुरू किया है। यह आंदोलन लगातार बढ़ता जा रहा है। ये  जिलों में सड़क जाम कर रहे हैं और विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इन विद्यार्थियों को कहना है कि कोरोना के कारण ऑफलाइन पढ़ाई नहीं हो रही थी. ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल फोन दिए गए थे, लेकिन वे लोग इतने गरीब हैं कि उनके पास रिचार्ज करने के लिए पैसे नहीं थे. इस कारण उनकी पढ़ाई पूरी नहीं हो सकी।


शिक्षा

  • सीबीएसई बोर्ड 12वीं एवं 10वीं का रिजल्ट घोषित

    नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार कक्षा 12वीं में 87.98% बच्चे पास हुए हैं।

  • बंगाल उच्च माध्यमिक का रिजल्ट जारी, 90% विद्यार्थी उत्तीर्ण

    कोलकाता। पश्चिम बंगाल बोर्ड के उच्च माध्यमिक का आज रिजल्ट प्रकाशित हुआ। इस बार 6,79,784 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए हैं तथा 7,64,448 ने परीक्षा दी थी। यानी उत्तीर्ण दर 90 फीसदी है। पूर्वी मेदिनीपुर पहले स्थान पर तथा कोलकाता पांचवें नंबर पर है। इस साल अल्पसंख्यक वर्ग के 1,87,924 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, इनके उत्तीर्ण होने की दर 86.90 है। इसमें अनुसूचित जाति उम्मीदवार 1,37,232 तथा अनुसूचित जनजाति उम्मीदवार 25,196 थे।

  • माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर

    कोलकाता। पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा पर्षद ने आज माध्यमिक के परिणाम घोषित किए। इस वर्ष माध्यमिक में कुल 86.31 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। बोर्ड की ओर से जारी टॉपर्स की लिस्ट में चंद्रचूड़ सेन ने टॉप किया है। सेन को 10वीं में 99 फीसदी नंबर मिले हैं। इसके साथ ही, 57 स्टूडेंट्स ने मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया है।