नई दिल्ली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई में विपक्ष ने सर्वसम्मति से राष्ट्रपति चुनने का मन बना लिया है। सबसे पहला नाम एनसीपी प्रमुख शरद पवार का आया। हालांकि, उन्होंने इस पर इनकार कर दिया। इसके बाद फारूक अब्दुल्ला के नाम पर भी चर्चा हुई। रेस में पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी का भी नाम है।
उधर, राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कल शुरू हुई प्रक्रिया के पहले दिन 11 लोगों ने नामांकन दाखिल किया। चुनाव आयोग ने नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 जून तक रखी है। उधर, सत्तारुढ़ बीजेपी की ओर से राजनाथ सिंह उम्मीदवार के नाम पर आम सहमति बनाने के लिए विपक्ष के साथ बातचीत कर रहे हैं। राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे, ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजेडी के प्रमुख नवीन पटनायक और समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव से भी बात की है। वह अन्य राजनीतिक दलों के नेता से भी बात करेंगे। उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग 18 जुलाई को होने वाले 16वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर चुका है। इस चुनावी मैदान से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 2 जुलाई है। चुनाव 18 जुलाई को होगा और मतगणना 21 जुलाई को होगी।
नई दिल्ली। बुधवार देर रात लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को बहुमत से पारित कर दिया गया। 12 घंटे से अधिक चली तीखी बहस के बाद सरकार ने विपक्ष की तमाम आपत्तियों को खारिज करते हुए विधेयक को मंजूरी दिलवाई। इस विधेयक के पक्ष में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े। सदन में इस पर तीखी बहस देखने को मिली, जहां एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इसे मुस्लिम समुदाय पर हमला बताते हुए विधेयक की प्रति फाड़ दी। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों ने इसे असंवैधानिक बताते हुए सरकार पर धार्मिक मामलों
मशहूर गायक हंस राज हंस की पत्नी रेश्मा का आज दोपहर निधन हो गया है। वह करीब 60 साल की थीं और पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रही थीं।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य खराब हो गया है। उनके ब्लड शुगर के स्तर में वृद्धि के कारण उनकी हालत बिगड़ी है।