अमेरिका-चीन में नया ट्रेड वॉर शुरू: चीन ने 34% टैरिफ लगाया >>>>>>>>>>>>>>>> गुरदासपुर में पादरी पर बीसीए छात्रा से दुष्कर्म और जबरन गर्भपात कराने का आरोप >>>>>>>>>>>>>>>>>>>> रामनवमी पर सख़्त निगरानी: 10 संवेदनशील ज़िलों में कड़ी सुरक्षा, लालबाज़ार सतर्क >>>>>>>>>>>>>>>>>>>> आइलैंड पर 6.9 तीव्रता का भूकंप, पापुआ न्यू गिनी के लिए सुनामी चेतावनी जारी >>>>>>>>>>>>>>>>>>>>श्रीलंका पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, बारिश के बावजूद किया जोरदार स्वागत >>>>>>>>>>>>>>>>>>>> लखनऊ ने मुंबई को हराया,12 रन से जीता मैच
Dainik Vishwamitra

शनिवार ५ अप्रैल

हिमाचल में बंपर वोटिंग, करीब 75 प्रतिशत हुआ मतदान




हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा क्षेत्रों के 412 प्रत्याशियों का भविष्य शनिवार को ईवीएम में कैद हो गया है। छिटपुट घटनाओं के बीच इस चुनाव में बंपर वोटिंग देखने को मिली और मतदान करीब 74.61 प्रतिशत पहुंच गया, हालांकि पिछले चुनाव से कम रहा। अभी बैलेट पेपर से किए गए मतदान की गिनती होनी है। इसलिए मत प्रतिशतता 75 फीसदी से ज्यादा पहुंचेगी। 
निर्वाचन आयोग के ताजा आंकड़ों के हवाले से बताया है कि हिमाचल प्रदेश में 73.23 फीसद मतदान दर्ज किया गया। सोलन में सबसे ज्यादा 76.82 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शिमला में 69.88 प्रतिशत मतदान हुआ। ऊना में 76.69 फीसद तो कुल्लू में 76.15 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे संपन्न हुआ। 


भारत