उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

जेएनयू में दीवार लेखन विवाद, लिखा - ब्राह्मणों वापस जाओ, हम आ रहे हैं




नई दिल्ली। जेएनयू में दीवार लेखन को लेकर बवाल हो गया है। यहां दीवारों पर ब्राह्मण और बनियों के खिलाफ जातिसूचक नारे लिखे गए हैं। इसे लेकर वीसी  प्रोफेसर शांतिश्री डी पंडित ने स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज और ग्रीवान्सेस कमेटी के डीन को जल्द से जल्द मामले की जांच पूरी करके रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। कल अज्ञात लोगों ने जेएनयू कैंपस में जगह-जगह दीवारों पर ब्राह्मण विरोधी नारे लिख दिए। कुछ नारे बेहद भड़काऊ थे- ‘ब्राह्मण कैंपस छोड़ो’, ‘हम तुम्हारे लिए आ रहे हैं’, ‘शाखा वापस जाओ’, ‘हम बदला लेंगे’, ‘खून खराबा होगा’। जेएनयू टीचर्स फोरम ने भी कुछ फोटो ट्विटर पर शेयर किए हैं।


शिक्षा

  • सीबीएसई बोर्ड 12वीं एवं 10वीं का रिजल्ट घोषित

    नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार कक्षा 12वीं में 87.98% बच्चे पास हुए हैं।

  • बंगाल उच्च माध्यमिक का रिजल्ट जारी, 90% विद्यार्थी उत्तीर्ण

    कोलकाता। पश्चिम बंगाल बोर्ड के उच्च माध्यमिक का आज रिजल्ट प्रकाशित हुआ। इस बार 6,79,784 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए हैं तथा 7,64,448 ने परीक्षा दी थी। यानी उत्तीर्ण दर 90 फीसदी है। पूर्वी मेदिनीपुर पहले स्थान पर तथा कोलकाता पांचवें नंबर पर है। इस साल अल्पसंख्यक वर्ग के 1,87,924 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, इनके उत्तीर्ण होने की दर 86.90 है। इसमें अनुसूचित जाति उम्मीदवार 1,37,232 तथा अनुसूचित जनजाति उम्मीदवार 25,196 थे।

  • माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर

    कोलकाता। पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा पर्षद ने आज माध्यमिक के परिणाम घोषित किए। इस वर्ष माध्यमिक में कुल 86.31 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। बोर्ड की ओर से जारी टॉपर्स की लिस्ट में चंद्रचूड़ सेन ने टॉप किया है। सेन को 10वीं में 99 फीसदी नंबर मिले हैं। इसके साथ ही, 57 स्टूडेंट्स ने मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया है।