उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

पश्चिम बंगाल में कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 के 4 केस मिले




पश्चिम बंगाल में कोरोना के सब वैरिएंट BF.7 के चार नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। जो चार संक्रमण के मामले सामने आए हैं उसमे से तीन एक ही परिवार के सदस्य हैं। ये लोग हाल ही में अमेरिका से वापस लौटे हैं।पिछले हफ्ते भी एक विदेशी नागरिक सहित दो व्यक्ति कोलकाता हवाई अड्डे पर कोविड-19 टेस्ट में संक्रमित मिले थे. उनके जीनोम सीक्वेंसिंग में बाद में पुष्टि हुई थी कि वे ओमिक्रोन के BF.7 सब-वेरिएंट से संक्रमित थे. 
आपकों बता दें चीन, जपान, अमेरिका समेत कई देशों मेंसब-वेरिएंट बीएफ.7 ने ही हाहाकार मचा रखा है. इसी के चलते भारत में बाहर के देशों से आने वाले यात्रियों पर खास नजर रखी जा रही है.पश्चिम बंगाल सरकार ने कोविड -19 केस उछाल के प्रभाव से निपटने के लिए छह सूत्री योजना तैयार की है.


भारत

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा, जीएसटी के सभी मामलों में गिरफ्तारी जरूरी नहीं

    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि जीएसटी के सभी मामलों में गिरफ्तारी की कोई जरूरत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस एमएम सुंद्रेश और जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी की पीठ ने सीमा शुल्क अधिनियम एवं जीएसटी अधिनियम से संबंधित प्रविधानों की संवैधानिक वैधता एवं व्याख्या को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रखा और कहा कि गिरफ्तारी की आवश्यकता से गिरफ्तारी की शक्ति अलग है।

  • ग्वालियर की राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन

    श्रीमती सिंधिया के पार्थिव शरीर को अपराह्न तीन बजे से सात बजे के बीच 27 सफदरजंग स्थित निवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा और इसके बाद ग्वालियर ले जाया जाएगा।

  • नागरिकता संशोधन नियम के तहत नागरिकता प्रमाण पत्रों का वितरण शुरू

    केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि गत मार्च में सीएए से संबंधित अधिसूचना जारी किये जाने के बाद योग्य लोगों को नियमों के अनुसार नागरिकता प्रमाण पत्र का वितरण शुरू हो गया है।