अमेरिका-चीन में नया ट्रेड वॉर शुरू: चीन ने 34% टैरिफ लगाया >>>>>>>>>>>>>>>> गुरदासपुर में पादरी पर बीसीए छात्रा से दुष्कर्म और जबरन गर्भपात कराने का आरोप >>>>>>>>>>>>>>>>>>>> रामनवमी पर सख़्त निगरानी: 10 संवेदनशील ज़िलों में कड़ी सुरक्षा, लालबाज़ार सतर्क >>>>>>>>>>>>>>>>>>>> आइलैंड पर 6.9 तीव्रता का भूकंप, पापुआ न्यू गिनी के लिए सुनामी चेतावनी जारी >>>>>>>>>>>>>>>>>>>>श्रीलंका पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, बारिश के बावजूद किया जोरदार स्वागत >>>>>>>>>>>>>>>>>>>> लखनऊ ने मुंबई को हराया,12 रन से जीता मैच
Dainik Vishwamitra

रविवार ६ अप्रैल

लगातार हुए 2 बम धमाके से दहला जम्मू का नरवाल इलाका, 7 घायल




जम्मू के नरवाल इलाके में शनिवार को हुए दोहरे विस्फोट में सात लोग घायल हो गए हैं. ट्रकों के हब के रूप में पहचाने जाने वाले नरवाल के ट्रांसपोर्ट नगर के यार्ड नंबर 7 में दो बड़े धमाकों की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबल वहां पहुंच गए  हैं और जांच शुरू कर दी गई है. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जिसमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. ये धमाके ऐसे समय में हुए हैं जब राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा जम्मू से गुजर रही है.पुलिस अधिकारी ने कहा, "इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर हैं और आगे की जांच चल रही है." जानकारी के मुताबिक, ट्रांसपोर्ट नगर के वार्ड नंबर 7 में पहला धमाका करीब 11:00 बजे हुआ. इसके ठीक 15 से 20 मिनट बाद इसी इलाके में दूसरा धमाका हुआ. प्रारंभिक जांच में इन दोनों धमाकों में स्टिकी बम के इस्तेमाल होने की बात सामने आई है.


भारत