अमेरिका-चीन में नया ट्रेड वॉर शुरू: चीन ने 34% टैरिफ लगाया >>>>>>>>>>>>>>>> गुरदासपुर में पादरी पर बीसीए छात्रा से दुष्कर्म और जबरन गर्भपात कराने का आरोप >>>>>>>>>>>>>>>>>>>> रामनवमी पर सख़्त निगरानी: 10 संवेदनशील ज़िलों में कड़ी सुरक्षा, लालबाज़ार सतर्क >>>>>>>>>>>>>>>>>>>> आइलैंड पर 6.9 तीव्रता का भूकंप, पापुआ न्यू गिनी के लिए सुनामी चेतावनी जारी >>>>>>>>>>>>>>>>>>>>श्रीलंका पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, बारिश के बावजूद किया जोरदार स्वागत >>>>>>>>>>>>>>>>>>>> लखनऊ ने मुंबई को हराया,12 रन से जीता मैच
Dainik Vishwamitra

शनिवार ५ अप्रैल

'जहां उद्धव ठाकरे रैलियां करते हैं वहां रैलियां न करें एकनाथ शिंदे' राज ठाकरे की एकनाथ शिंदे को नसीहत




राज ठाकरे ने कहा, मैं सीएम एकनाथ शिंदे से कहना चाहता हूं, आपको सीट मिल गई, अब आपको महाराष्ट्र के लिए काम करना चाहिए. जहां उद्धव ठाकरे रैलियां करते हैं वहां रैलियां न करें. राज्य में कई अहम मुद्दे हैं- किसानों के मुद्दे, रोजगार के मुद्दे और भी बहुत कुछ. आप सिर्फ रैलियों की बात क्यों कर रहे हैं?

उन्होंने कहा, सीएम एकनाथ शिंदे आप लाउडस्पीकर पर कार्रवाई करें. आपको निर्णय लेना चाहिए. मैं आपसे इस पर फिर मिलूंगा. आपको इस मुद्दे पर जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए. राज ठाकरे ने आगे कहा कि मुझे जावेद अख्तर जैसे लोग चाहिए और कई और. मुझे भारतीय मुसलमान चाहिए जो पाकिस्तान के खिलाफ बोलें और उन्हें हमारी ताकत बताएं. जावेद अख्तर ऐसा करते हैं और मुझे उनके जैसे मुसलमान चाहिए. 


भारत