उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

बेंगलुरु से आज भिड़ेंगे लखनऊ सुपर जायंट्स




इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 43वां मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए लखनऊ अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में उतरेगी। लखनऊ ने अपने पिछले मैच में पंजाब को एकतरफा मैच में हराया था। वहीं आरसीबी की टीम को उसके आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं पॉइंट्स टेबल में लखनऊ की टीम 8 में से 5 मुकाबलों में जीत दर्ज कर दुसरे स्थान पर काबिज है।
इसके अलावा आरसीबी के प्रदर्शन को देखें तो इस सीजन उतार चढाव भरा रहा है। टीम को 8 मैचों में से 4 में जीत मिली है जबकि इतने ही मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में लखनऊ के खिलाफ आरसीबी की कोशिश होगी कि वह दमदार जीत के साथ वापसी करें। हालांकि उससे पहले आइए जानते हैं कैसी रहेगी इस मैच के लिए पिच और मौसम का हाल।


भारत

  • कोलकाता महानगर में 10 स्थानों पर छापेमारी, करोड़ो बरामद

    कोलकाता। कोलकाता महानगर में आज 10 स्थानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। लोकसभा चुनाव के 4 चरणों का मतदान पूरा हो चुका है. अगले सप्ताह दो और दौर की वोटिंग होनी है। फिर 1 जून को कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल की कई सीटों पर वोटिंग है। इससे पहले आज, आयकर विभाग ने शहर भर में 10 स्थानों की तलाशी लेकर 1 करोड़ रुपये बरामद किए।

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा, जीएसटी के सभी मामलों में गिरफ्तारी जरूरी नहीं

    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि जीएसटी के सभी मामलों में गिरफ्तारी की कोई जरूरत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस एमएम सुंद्रेश और जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी की पीठ ने सीमा शुल्क अधिनियम एवं जीएसटी अधिनियम से संबंधित प्रविधानों की संवैधानिक वैधता एवं व्याख्या को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रखा और कहा कि गिरफ्तारी की आवश्यकता से गिरफ्तारी की शक्ति अलग है।

  • ग्वालियर की राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन

    श्रीमती सिंधिया के पार्थिव शरीर को अपराह्न तीन बजे से सात बजे के बीच 27 सफदरजंग स्थित निवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा और इसके बाद ग्वालियर ले जाया जाएगा।