अमेरिका-चीन में नया ट्रेड वॉर शुरू: चीन ने 34% टैरिफ लगाया >>>>>>>>>>>>>>>> गुरदासपुर में पादरी पर बीसीए छात्रा से दुष्कर्म और जबरन गर्भपात कराने का आरोप >>>>>>>>>>>>>>>>>>>> रामनवमी पर सख़्त निगरानी: 10 संवेदनशील ज़िलों में कड़ी सुरक्षा, लालबाज़ार सतर्क >>>>>>>>>>>>>>>>>>>> आइलैंड पर 6.9 तीव्रता का भूकंप, पापुआ न्यू गिनी के लिए सुनामी चेतावनी जारी >>>>>>>>>>>>>>>>>>>>श्रीलंका पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, बारिश के बावजूद किया जोरदार स्वागत >>>>>>>>>>>>>>>>>>>> लखनऊ ने मुंबई को हराया,12 रन से जीता मैच
Dainik Vishwamitra

रविवार ६ अप्रैल

'डरेंगे नहीं, एक दिन भाजपा को भी भुगतना पड़ेगा' राजस्थान में ईडी के छापों पर बोले खरगे




देश के पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है।  इस बीच, राजस्थान में ईडी की हालिया छापेमारी को लेकर विवाद तेज हो गया है।इस ताजा कार्रवाई को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भड़क गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन छापेमारी से नहीं डरेगी और एक दिन भाजपा को भी इसे झेलना पड़ेगा। 
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने एएनआई से बात करते हुए कहा, "बीजेपी सीएम अशोक गहलोत का चुनाव खराब करना चाहती है. वह  कांग्रेस नेताओं का मनोबल गिराना और उन्हें डराना चाहती है. वे हमेशा ऐसा ही करते हैं, लेकिन हम डरेंगे नहीं डटकर लड़ेंगे."कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने आगे कहा, "हम 50 साल से राजनीति में हैं, आज तक कभी चुनाव के समय ईडी और आईटी की छापेमारी नहीं हुई. आज बीजेपी सीएम को डराने के लिए ऐसा कर रही है, एक दिन बीजेपी को भी भुगतना पड़ेगा. इससे चंद लोग डर सकते हैं, लेकिन हमारे लोग डरने वाले नहीं हैं. 


भारत