मुंबई,01 नवंबर भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री अक्षरा सिंह का गाना 'यूपी बिहार लूटने' रिलीज हो गया है।
टी-सीरीज निर्मित, 'यूपी बिहार लूटने' अजीत मंडल द्वारा रचित और लिखा गया है, और संगीत आर्य शर्मा ने दिया है। यह गाना अक्षरा सिंह अभिनीत और मुदस्सर खान द्वारा निर्देशित है।
अक्षरा सिंह ने कहा,मैं अपने प्रशंसकों के समक्ष 'यूपी बिहार लूटने' पेश करने के लिए बेहद उत्साहित हूं, एक ऐसा ट्रैक जो एक अच्छा समय बिताने और उस पल का पूरा आनंद लेने के बारे में है। यह एक डांस सॉन्ग है और मैं इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूं । प्रशंसक जब ये म्यूजिक वीडियो देखेंगे तो यह उनके लिए एक रोमांचक यात्रा होने वाली है।
अक्षरा सिंह का यूपी बिहार लूटने अब टी-सीरीज़ के हमार भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।
अक्षरा सिंह छठ व्रत की लोकधुन को पिरोते हुए गीत छठी मईया करिहा दुलार लेकर आई हैं, जिसे प्रजक्ता शुक्रे ने कंपोज किया है। छठ गीत छठी मईया करिहा दुलार को लेकर अक्षरा सिंह ने कहा,मैंने अब तक कईं छठ गीत गाएं हैं, लेकिन ये कुछ नया और अलग है।इसलिए मैं अपने फैंस और चाहने वालों से कहना चाहूंगी कि आप मेरे इस गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद दें। इसमें आपको अक्षरा की आवाज आपकी दिल की आवाज जैसी महसूस होगी। इस गाने में छठी मां की महिमा का अभूतपूर्व प्रस्तुति है, जो हर किसी के छठ पूजा को यादगार कर देगा।
संगीत वीडियो 'बेखयाली मोन' में मुख्य कलाकार में पीहू सेनगुप्ता व मिथुन देबनाथ पर फिल्माया गया है। पीहू सेनगुप्ता जानी मानी टीवी अभिनेत्री है जबकि मिथुन देबनाथ अतनु घोष की बंगाली फिल्म रोबिबार में प्रोसेनजीत चटर्जी के साथ स्क्रीन साझा करने के बाद से सुर्ख़ियों में थें। साथ ही मिथुन ने हिंदी वेब बोस: डेड/अलाइव जैसी सीरीज़ में भी अभिनय का लोहा मनवाया है। 'बेखयाली मोन' के गीतकार हैं मैनाक मित्रा जबकि शुभंकर देबनाथ ने संगीत के साथ ही अपनी आवाज़ भी दी है।
एआरके वर्कस चैनल रत्नाकर कुमार प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म छठ के बरतिया का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। ट्रेलर को एक दिन में एक मिलियन से ज्यादा व्यूज और 9 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।