कोलकाता 29 नवंबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को बंगाल के लोगों से राज्य में अधिकतम सीटों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को केंद्र की सत्ता में वापस लाने का आह्वान किया।
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष श्री शाह ने आज यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा,“पार्टी को राज्य से ऐसा जनादेश दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गर्व से कह सकें कि वह बंगाल की वजह से तीसरी बार पीएम बने हैं।”
श्री शाह ने कहा,“तृणमूल कांग्रेस द्वारा बड़े पैमाने पर धांधली करने के बावजूद, भाजपा ने 2021 के विधानसभा चुनाव में 77 सीटें और 2019 के लोकसभा चुनाव में 18 सीटें जीतीं।” साथ ही उन्होंने बंगाल के लोगों से 2026 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को दो-तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में लाने की अपील की।
मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए श्री शाह ने कहा कि वह प्रधानमंत्री की किसी भी विकास परियोजना को पटरी से उतारने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। उन्होंने कहा,“मेरे पूरे राजनीतिक जीवन में, मैंने बंगाल जैसी स्थिति नहीं देखी जहां कई मंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए।”
सुश्री बनर्जी पर राज्य को ‘बर्बाद’ करने का आरोप लगाते हुए श्री शाह ने यह भी आरोप लगाया कि बंगाल में घुसपैठ अभी भी बढ़ रही है।
श्री शाह ने कहा,“नागरिकता (संशोधन) अधिनियम देश का कानून है और इसे कोई नहीं रोक सकता तथा हम इसे लागू करेंगे।”
उन्होंने तृणमूल सिंडिकेट पर श्री मोदी द्वारा भेजी गई बड़ी रकम को बंगाल के गरीबों तक नहीं पहुंचने देने का भी आरोप लगाया।
नई दिल्ली। बुधवार देर रात लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को बहुमत से पारित कर दिया गया। 12 घंटे से अधिक चली तीखी बहस के बाद सरकार ने विपक्ष की तमाम आपत्तियों को खारिज करते हुए विधेयक को मंजूरी दिलवाई। इस विधेयक के पक्ष में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े। सदन में इस पर तीखी बहस देखने को मिली, जहां एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इसे मुस्लिम समुदाय पर हमला बताते हुए विधेयक की प्रति फाड़ दी। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों ने इसे असंवैधानिक बताते हुए सरकार पर धार्मिक मामलों
मशहूर गायक हंस राज हंस की पत्नी रेश्मा का आज दोपहर निधन हो गया है। वह करीब 60 साल की थीं और पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रही थीं।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य खराब हो गया है। उनके ब्लड शुगर के स्तर में वृद्धि के कारण उनकी हालत बिगड़ी है।