नयी दिल्ली, 25 जनवरी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने के काम में भी लग गई है और इसके लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अगले 20 दिन में देश के विभिन्न स्थानों पर 10 जगह पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार बताया कि श्री खड़गे इस क्रम में सबसे पहले आज तेलंगाना के हैदराबाद में कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे और उन्हें किस तरह से चुनाव की तैयारी में जुटना है इस बारे में संबोधित करेंगे। वह 28 जनवरी को उत्तराखंड के देहरादून में 29 जनवरी को ओडिशा की भुवनेश्वर तथा 30 जनवरी को बिहार में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष तीन फरवरी को दिल्ली में, चार फरवरी को केरल, 10 फरवरी को हिमाचल प्रदेश, 11 को पंजाब, 12 फरवरी को तमिलनाडु तथा 15 फरवरी को झारखंड के रांची में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। सभी की नजर इस बात पर है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? मुंबई से लेकर दिल्ली तक सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं। एक ओर शिवसेना एकनाथ शिंदे को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रही है, वहीं महायुति की रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद मुख्यमंत्री पद की दौड़ में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे माने जा रहे हैं। एनसीपी के नेता अजित पवार ने भी फडणवीस के नाम का समर्थन किया है
रुझानों में बीजेपी, शिवसेन (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजीत पवार गुट) के गठबंधन महायुति की सुनामी है. महायुती 288 में से 236 सीटों पर आगे हैं. वहीं, कांग्रेस, शिव सेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद पवार) के गठबंधन महा विकास अघाड़ी को केवल 48 सीटों पर ही बढ़त है. वही अन्य 4 पे आगे है.
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ, जबकि झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण के मतदान के साथ 38 सीटों के लिए मतदान हुआ. सभी चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.