नयी दिल्ली, 25 जनवरी उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनायें दी हैं।
श्री धनखड़ ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बृहस्पतिवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि देश के संविधान निर्माताओं ने 75 वर्ष पूर्व एक राष्ट्र का सपना देखा था, जहां न्याय, स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व के आदर्श, विश्व के सबसे बड़े और सबसे समावेशी लोकतंत्र को परिभाषित करते हैं।
उन्होंने कहा कि आज अपने गणतंत्र के अमृत काल में उन संघर्षों, बलिदानों और उपलब्धियों को याद करें, जिन्होंने भारत को अखिल मानवता के लिए आशा के पुंज के
रूप में स्थापित किया।
श्री धनखड़ ने कहा, “ जब हम अपने गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अपनी उपलब्धियों का उत्सव मना रहे हैं। हम अपने संविधान में निहित मूल्यों और मर्यादाओं के प्रति स्वयं को प्रतिबद्ध करें और एक सशक्त एवं समृद्ध भारत के निर्माण के लिये कृत्संकल्प हों।”
मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। सभी की नजर इस बात पर है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? मुंबई से लेकर दिल्ली तक सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं। एक ओर शिवसेना एकनाथ शिंदे को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रही है, वहीं महायुति की रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद मुख्यमंत्री पद की दौड़ में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे माने जा रहे हैं। एनसीपी के नेता अजित पवार ने भी फडणवीस के नाम का समर्थन किया है
रुझानों में बीजेपी, शिवसेन (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजीत पवार गुट) के गठबंधन महायुति की सुनामी है. महायुती 288 में से 236 सीटों पर आगे हैं. वहीं, कांग्रेस, शिव सेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद पवार) के गठबंधन महा विकास अघाड़ी को केवल 48 सीटों पर ही बढ़त है. वही अन्य 4 पे आगे है.
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ, जबकि झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण के मतदान के साथ 38 सीटों के लिए मतदान हुआ. सभी चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.