नयी दिल्ली, 22 फरवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गन्ने की कीमतों में बढ़ोतरी के मंत्रिमंडल के फैसले की सराहना की।
श्री मोदी ने कहा, "इस कदम से हमारे करोड़ों गन्ना उत्पादक किसानों को फायदा होगा।"
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए गन्ने की कीमतों में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी, जिसे उचित एवं लाभकारी मूल्य (एफआरपी) के रूप में जाना जाता है।
श्री मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कहा, "हमारी सरकार देशभर के किसान भाइयों-बहनों के कल्याण से जुड़े हर संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। गन्ना खरीद मूल्य में ऐतिहासिक बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है, इस कदम से हमारे करोड़ों गन्ना उत्पादक किसानों को फायदा होगा।"
उल्लेखनीय है कि नए एफआरपी को गन्ने के लिए 340 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जो मौजूदा 315 रुपये प्रति क्विंटल से अधिक है। यह पिछले वर्ष की तुलना में करीब आठ प्रतिशत अधिक है।
किसानों को कुशल गन्ना उत्पादन को प्रोत्साहित करते हुए, निर्दिष्ट पुनर्प्राप्ति दर से ऊपर प्रत्येक 0.1 प्रतिशत अंक की वृद्धि के लिए 3.32 रुपये प्रति क्विंटल का प्रीमियम प्राप्त होगा।
संशोधित एफआरपी एक अक्टूबर 2024 को लागू होगी।
नई दिल्ली। बुधवार देर रात लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को बहुमत से पारित कर दिया गया। 12 घंटे से अधिक चली तीखी बहस के बाद सरकार ने विपक्ष की तमाम आपत्तियों को खारिज करते हुए विधेयक को मंजूरी दिलवाई। इस विधेयक के पक्ष में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े। सदन में इस पर तीखी बहस देखने को मिली, जहां एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इसे मुस्लिम समुदाय पर हमला बताते हुए विधेयक की प्रति फाड़ दी। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों ने इसे असंवैधानिक बताते हुए सरकार पर धार्मिक मामलों
मशहूर गायक हंस राज हंस की पत्नी रेश्मा का आज दोपहर निधन हो गया है। वह करीब 60 साल की थीं और पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रही थीं।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य खराब हो गया है। उनके ब्लड शुगर के स्तर में वृद्धि के कारण उनकी हालत बिगड़ी है।