अभिषेक के जन्मदिन पर बधाई का तांता, कार्यालय के बाहर हुई भारी भीड़ >>>>>>>>>>> >>> वातावरण बंगाल की खाड़ी में फिर से बनेगा निम्न दबाव, मौसम में बदलाव के आसार >>>>>>>>>>> >>> अब गंगा के नीचे कोलकाता से हावड़ा तक बनेगा सुरंग मार्ग, केंद्र सरकार ने बनाई योजना >>>>>>>>>>> >>> पोस्ता पूजा के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा "बंगाल को अपना घर बनाएं" >>>>>>>>>>> >>> अमित शाह की मौजूदगी में ‘भड़काऊ’ टिप्पणी के आरोप में मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Dainik Vishwamitra

बुधवार ४ दिसंबर २०२४

लोकसभा चुनाव : बनगांव के ठाकुरबाड़ी में फिर घमासान, ममताबाला-शांतनु आमने-सामने





कोलकाता। लोकसभा चुनाव का बिगलु बजते ही बनगांव ठाकुरनगर में ठाकुरबाड़ी का विवाद एक बार फिर खुलकर सामने आ गया है। इस बार भी ममताबाला टैगोर और शांतनु टैगोर आमने-सामने हैं। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में ममता बाला को हराने के बाद शांतुनु को जीत मिली थी। लेकिन इस बार चुनावी रण में उनके सामने तृणमूल उम्मीदवार विश्वजीत दास हैं। इस बार ठाकुरनगर में हरिचांद ठाकुर के जन्मदिन के मौके पर लगने वाले मेले को लेकर ठाकुर परिवार के दो सदस्य विवाद में फंस गए हैं.
   
ठाकुरनगर के इस पारिवारिक लड़ाई में तृणमूल-बीजेपी शामिल है। हर साल हहरिचांद ठाकुर की जन्मतिथि मधुकृष्ण त्रयोदशी पर पवित्र स्नान के लिए ठाकुरनगर के ठाकुरबाड़ी में मेला लगता है।
 
यह मधुकृष्ण त्रयोदशी पुण्यस्नान का शुभ दिन है। मतुआ समुदाय के भक्त वहां 'कामनासागर' तालाब में डुबकी लगाते हैं। मतुआ लोगों का मानना ​​है कि अगर वे इस दिन स्नान करेंगे तो उनकी मनोकामनाएं पूरी होंगी। उस मेले में राज्य और देश के विभिन्न हिस्सों से मतुआ समुदाय के लोग ठाकुरनगर आते हैं। बीजेपी सांसद शांतनु ने कहा, ''ममता बनर्जी और उनके कार्यकर्ताओं ने मेलों पर प्रतिबंध लगाने के लिए धारा 144 जारी करके मतुआओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.'' 
उन्होंने आगे आरोप लगाया, ''इस घटना में मतुआ लोगों की आस्था, भावना और प्रेम को नष्ट करने की कोशिश की जा रही है. वे राजनीतिक प्रतिशोध के कारण मेला बंद कराना चाहते हैं. यह मेला 1953 से आयोजित किया जा रहा है। राजनीतिक उद्देश्य से बिजली विभाग की ओर से पत्र भेजकर सूचित किया गया है कि बिजली कनेक्शन नहीं दिया जायेगा।''
 
तृणमूल ने पलटवार करते हुए कहा कि इस मेले के आयोजन का सरकार की भूमिका से कोई लेना-देना नहीं है। ठाकुरबाड़ी की ओर से धारा 144 लागू करने के लिए पुलिस प्रशासन को लिखित आवेदन दिया गया है। उस आवेदन के बाद जिला पुलिस द्वारा धारा 144 जारी कर दी गई है। ममताबाला मार्च में ही तृणमूल के टिकट पर राज्यसभा सांसद बनीं हैं।
 
ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री पर शांतनु के हमले का भी जवाब दिया। इसके जवाब में ममता बाला ने कहा, ''मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का यह कोई विषय ही नहीं है. उन्होंने मतुआओं के लिए बहुत कुछ किया है. उन्हीं की पहल पर ठाकुरबाड़ी के तालाब 'कामनासागर' के तटों का निर्माण एवं जीर्णोद्धार कराया गया। रेल मंत्री के रूप में उन्होंने ठाकुरनगर स्टेशन की भी व्यवस्था की।'' मेला प्रबंधन के लिए उपद्रवियों को मेले में प्रवेश से रोकना जरूरी है। मैंने उस संबंध में प्रतिबंध लगाने के लिए धारा 144 जारी करने के लिए आवेदन किया है।'


भारत

  • "महाराष्ट्र मुख्यमंत्री पद पर सस्पेंस, फडणवीस और शिंदे की दौड़ में मुकाबला तेज"

    मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। सभी की नजर इस बात पर है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? मुंबई से लेकर दिल्ली तक सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं। एक ओर शिवसेना एकनाथ शिंदे को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रही है, वहीं महायुति की रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद मुख्यमंत्री पद की दौड़ में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे माने जा रहे हैं। एनसीपी के नेता अजित पवार ने भी फडणवीस के नाम का समर्थन किया है

  • महाराष्ट्र में महायुति की सुनामी, झारखंड में फिर से झामुमो सरकार

    रुझानों में बीजेपी, शिवसेन (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजीत पवार गुट) के गठबंधन महायुति की सुनामी है. महायुती 288 में से 236 सीटों पर आगे हैं. वहीं, कांग्रेस, शिव सेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद पवार) के गठबंधन महा विकास अघाड़ी को केवल 48 सीटों पर ही बढ़त है. वही अन्य 4 पे आगे है.

  • एग्जिट पोल में बीजेपी आगे! महाराष्ट्र में महायुति, तो झारखंड में एनडीए सरकार

    महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ, जबकि झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण के मतदान के साथ 38 सीटों के लिए मतदान हुआ. सभी चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.