सिक्किम में एसकेएम का जलवा, 32 में से 31 पर जीत दर्ज की >>>>>>>>>> अरुणाचल में बीजेपी ने लहराया परचम, 60 में से 46 सीटें हासिल कीं >>>>>>>>>> कोलकाता महानगर की हाई वोल्टेज सीटों पर हंगामे के बीच मतदान >>>>>>>>>> बंगाल में छिटपुट हिंसा के बीच हुआ मतदान,7वें चरण में झड़प, विरोध-प्रदर्शन, वोट बायकॉट व तोड़फोड़ की घटनाएं >>>>>>>>>> वोटिंग के बीच संदेशखाली में महिलाओं ने किया थाने का घेराव
Dainik Vishwamitra

रविवार १६ जून २०२४

अभिषेक बनर्जी ने दाखिल किया अपना नामांकन, कहा - 'बंगाल को कलंकित करने का जवाब बीजेपी को बंगाल की जनता देगी',



कोलकाता। तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी इस बार लोकसभा चुनाव में डायमंड हार्बर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। शुक्रवार को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। तृणमूल कमांडर ने कालीघाट स्थित अपने घर से मार्च निकालकर अलीपुर ट्रेजरी भवन जाकर अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा, ''बंगाल को कलंक करने के लिए बंगाल की जनता बीजेपी को जवाब देगी।'' उन्होंने यह भी कहा, ''मैं अपने नामांकन जमा करने वाले लोगों के प्यार और आशीर्वाद के लिए आभारी हूं। आपने मुझे इस केंद्र में 10 वर्षों तक काम करने का अवसर दिया है। मैंने नियमानुसार अपना नामांकन दाखिल किया।