नयी दिल्ली 13 मई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं।
श्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर छात्रों को शुभकामनायें देते हुये लिखा, “प्रिय एक्जाम वॉरियर्स... आप सभी को बधाई, जिन्होंने सीबीएसई बारहवीं कक्षा की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है! मुझे आपकी उपलब्धि और आपके अथक समर्पण पर बेहद गर्व है। मैं आपके सहयोगी परिवारों और समर्पित शिक्षकों के प्रयासों की प्रशंसा करता हूं,
मेरे युवा मित्रों को हार्दिक बधाई जिन्होंने सीबीएसई दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है। ”
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “ ऐसे मेधावी छात्र, जो मानते हैं कि वे बारहवीं कक्षा की परीक्षा में और अधिक अंक हासिल कर सकते थे - याद रखें, यह आपकी यात्रा में सिर्फ एक मील का पत्थर है। आपका भविष्य असीमित संभावनाओं से भरा है। उस पर ध्यान केंद्रित करें , जो आपको उत्साहित और प्रेरित करता है। आपकी अद्वितीय प्रतिभा आपको सफलता की ओर ले जायेगी। ”
श्री प्रधान ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुये एक्स पर लिखा, “ मेरे सभी मित्र जो अपनी अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे हैं, निराश मत होइए।”
आप सभी में किसी भी चुनौती से पार पाने की क्षमता है। मुझे यकीन है कि आपके गौरव का क्षण दूर नहीं है। ”
मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। सभी की नजर इस बात पर है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? मुंबई से लेकर दिल्ली तक सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं। एक ओर शिवसेना एकनाथ शिंदे को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रही है, वहीं महायुति की रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद मुख्यमंत्री पद की दौड़ में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे माने जा रहे हैं। एनसीपी के नेता अजित पवार ने भी फडणवीस के नाम का समर्थन किया है
रुझानों में बीजेपी, शिवसेन (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजीत पवार गुट) के गठबंधन महायुति की सुनामी है. महायुती 288 में से 236 सीटों पर आगे हैं. वहीं, कांग्रेस, शिव सेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद पवार) के गठबंधन महा विकास अघाड़ी को केवल 48 सीटों पर ही बढ़त है. वही अन्य 4 पे आगे है.
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ, जबकि झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण के मतदान के साथ 38 सीटों के लिए मतदान हुआ. सभी चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.