नयी दिल्ली, 21 मई कांग्रेस ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और पुरी संसदीय क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार संबित पात्रा ने भगवान जगन्नाथ को लेकर जो शब्द बोला है उससे आस्था को ठेस पहुंची है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तत्काल श्री पात्रा को पार्टी से निकाल देना चाहिए।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि श्री पात्रा द्वारा भगवान जगन्नाथ के लिए बोले गए शब्दों से करोड़ों भक्तों को ठेस पहुंची है। उनकी आस्था से खिलवाड़ हुआ है। वह कांग्रेस में होते तो अब तक बाहर कर दिए जाते,इसलिए श्री पात्रा को पार्टी से निकालने की हिम्मत जुटाकर श्री मोदी को भगवान जगन्नाथ के भक्तों से माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने एक्स पर लिखा "अगर संबित पात्रा कांग्रेस पार्टी में होते तो यूँ भगवान जगन्नाथ के करोड़ों भक्तों की आस्था से खिलवाड़ करने पर तुरंत पार्टी से बाहर निकाल दिये जाते। प्रधान मंत्री जी, हिम्मत दिखाइए और संबित पात्रा को पार्टी से बाहर निकालिए और देश विदेश में सृष्टि के रचयिता भगवान जगन्नाथ के करोड़ों भक्तों से स्वयं माफ़ी माँगिये।"
गौरतलब है कि श्री पात्रा ने कल पुरी में प्रधानमंत्री के रोड शो के बाद कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भगवान जगन्नाथ भक्त है। इससे सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया और श्री पात्रा ने माफी मांगते हुए इसे इरादतन नहीं बल्कि गलती से निकला शब्द बताया।
उन्होंने माफी मांगी मांगते हुए लिखा "महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी को लेकर मुझसे जो भूल हुई है, उस विषय को लेकर मेरा अंतर्मन अत्यंत पीड़ित है। मैं महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के चरणों में शीश झुकाकर क्षमा याचना करता हूँ। अपने इस भूल सुधार और पश्चाताप के लिए अगले 3 दिन मैं उपवास पर रहूँगा।"
मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। सभी की नजर इस बात पर है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? मुंबई से लेकर दिल्ली तक सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं। एक ओर शिवसेना एकनाथ शिंदे को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रही है, वहीं महायुति की रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद मुख्यमंत्री पद की दौड़ में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे माने जा रहे हैं। एनसीपी के नेता अजित पवार ने भी फडणवीस के नाम का समर्थन किया है
रुझानों में बीजेपी, शिवसेन (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजीत पवार गुट) के गठबंधन महायुति की सुनामी है. महायुती 288 में से 236 सीटों पर आगे हैं. वहीं, कांग्रेस, शिव सेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद पवार) के गठबंधन महा विकास अघाड़ी को केवल 48 सीटों पर ही बढ़त है. वही अन्य 4 पे आगे है.
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ, जबकि झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण के मतदान के साथ 38 सीटों के लिए मतदान हुआ. सभी चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.