अभिषेक के जन्मदिन पर बधाई का तांता, कार्यालय के बाहर हुई भारी भीड़ >>>>>>>>>>> >>> वातावरण बंगाल की खाड़ी में फिर से बनेगा निम्न दबाव, मौसम में बदलाव के आसार >>>>>>>>>>> >>> अब गंगा के नीचे कोलकाता से हावड़ा तक बनेगा सुरंग मार्ग, केंद्र सरकार ने बनाई योजना >>>>>>>>>>> >>> पोस्ता पूजा के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा "बंगाल को अपना घर बनाएं" >>>>>>>>>>> >>> अमित शाह की मौजूदगी में ‘भड़काऊ’ टिप्पणी के आरोप में मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Dainik Vishwamitra

बुधवार ४ दिसंबर २०२४

बंगाल में छिटपुट हिंसा के बीच हुआ मतदान,7वें चरण में झड़प, विरोध-प्रदर्शन, वोट बायकॉट व तोड़फोड़ की घटनाएं




कोलकाता। लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण का मतदान बंगाल के लिए हिंसा से भरा रहा। अंतिम चरण में बंगाल की 9 सीटों के लिए वोट डाले गये, जिसमें उत्तर कोलकाता, दक्षिण कोलकाता, जादवपुर,  डायमंड हार्बर, दमदम, बारासात, बशीरहाट एवं जयनगर की सीट शामिल रही। इसके साथ ही कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। आज मतदान के दौरान, क्या कोलकाता, क्या बशीरहाट लगभग हर सीट पर मारपीट एवं हिंसा देखने को मिली। हालात यह थे कि कहीं  गुस्साई भीड़ मतदान केंद्र में घुस गई, तो कहीं उम्मीदवार के खिलाफ नारे लगाये गये। कहीं पुलिस के साथ झड़प हो गई, तो कहीं एजेंट को ही पीट दिया गया। इसके साथ ही छाप्पा वोट पड़ने की खबरें आईं, तो ईंट फेंकने और बमबाजी की खबरों से भी अंतिम चरण अछूता नहीं रहा। चुनाव आयोग के अनुसार, अंतिम चरण में शाम 5 बजे तक बंगाल में  69.89% प्रतिशत मतदान हुआ। 

ईवीएम को तालाब में फेंका 
दक्षिण 24 परगना के कुलतली में आज अचानक भीड़ गुस्सा गई। गुस्साई भीड़ मतदान केंद्र में घुस गई और एक ईवीएम को उठा कर पास के तालाब में फेंक दिया, जिससे मतदान प्रक्रिया रुक गई। चुनाव आयोग ने बताया कि 1 सीयू, 1 बीयू, 2 वीवीपीएटी मशीनों को तालाब में फेंक दिया। ये तब हुआ जब कुछ मतदान लोगों को पोलिंग बूथ में जाने से रोक दिया गया था।  

जादवपुर में भी भड़की हिंसा
जादवपुर लोकसभा क्षेत्र के भांगड़ के सतुलिया इलाके में आज सुबह आईएसएफ और सीपीआई (एम) के कार्यकर्ताओं पर हमलें के आरोप लगने के बाद यहां हिंसा बढ़ गई। इस हिंसा में आईएसएफ के कई लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इलाके में देसी बम पाए जाने से स्थिति और बिगड़ गई।

बीजेपी उम्मीदवार के काफिले को टक्कर
हाड़ावो के बेड़ाचांपा इलाके में बारासात से बीजेपी उम्मीदवार स्वपन मजूमदार के काफिले को केंद्रीय सेना के वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में कई लोग घायल हो गए।  

संदेशखाली में भाजपा का विरोध-प्रदर्शन 
संदेशखाली के बयारमारी में भाजपा का विरोध प्रदर्शन किया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कार्यकर्ताओं व समर्थकों पर पिटाई का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया। बशीरहाट लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रेखा पात्रा मौके पर पहुंचीं। उनकी पुलिस से नोकझोंक भी हुई। बीजेपी-तृणमूल के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान तीन राउंड फायरिंग का भी आरोप है।
 
बासंती में तृणमूल-भाजपा के बीच झड़प
बासंती के आमझाड़ा इलाके में तृणमूल-बीजेपी के बीच झड़प हुई। घटना में तृणमूल के दो कार्यकर्ता घायल हो गये। घटना से इलाके में तनाव फैल गया। तृणमूल कार्यकर्ता तन्मय हलदर और विश्वनाथ अधिकारी घायल हैं। 


 वोटरों को प्रभावित करने का आरोप  
तृणमूल पर मांस-चावल खाकर वोटरों को प्रभावित करने का आरोप लगा। बासंती के तालदह शिकारी पाड़ा में तृणमूल मीट-चावल खाकर बूथ नंबर 65 के वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। कथित तौर पर कुल 1400 लोगों के लिए मीट और चावल की व्यवस्था की गई थी। खबर सुनते ही केंद्रीय बलों के जवान वहां पहुंच गये और खाना-पीना बंद कर दिया।

बशीरहाट में तृणमूल-बीजेपी के बीच झड़प
बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र के बशीरहाट दक्षिण विधानसभा के टाकी निर्वाचन क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 में तृणमूल-भाजपा के बीच झड़प हुई। तृणमूल ने शिकायत की कि वार्ड नंबर 16 में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने अचानक आकर तृणमूल कैंप में तोड़फोड़ की। रोकने का प्रयास किया तो दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इसके साथ ही हिंगलगंज में भी झड़प हुई है।

बारासात में झड़प
 बारासात के अशोकनगर के बैंकपुल चक इलाके में बूथ नंबर 73 के पास आईएसएफ और तृणमूल कार्यकर्ताओं-समर्थकों पर एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंकने का आरोप है।तृणमूल समर्थकों पर भाजपा कार्यकर्ताओं की पिटाई का आरोप है।
 
 बीजेपी कैंप में तोड़फोड़
दक्षिण दमदम नगर पालिका के वार्ड नंबर 1 में  तृणमूल पर बीजेपी कैंप ऑफिस में तोड़फोड़ का आरोप लगा है। आरोप है कि यह हमला मुख्य रूप से तृणमूल नेता प्रबीर पाल के नेतृत्व में किया गया।
 
जयनगर में तृणमूल-बीजेपी के बीच झड़प
जयनगर लोकसभा क्षेत्र के मैपीठ बैकंठपुर गांव के बूथ नंबर 270 पर तृणमूल-बीजेपी के बीच झड़प हुई। बीजेपी ने आरोप लगाया कि वोट देने जा रहे उसके कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया. आरोप यह भी है कि हाथ-पैर तोड़ दिए गए। 
 
भांगड़ में पुलिसकर्मी घायल 
भांगड़ में बूथ संख्या 70 और 71 के प्रभारी कोलकाता पुलिस अधिकारी एमआई खान ड्यूटी के दौरान घायल हो गए। वह सतुलिया सीनियर मदरसा बूथ पर सेक्टर ऑफिसर हैं। उसे एसएसकेएम ट्रॉमा केयर में ले जाया गया।

बारानगर में हाथापाई
बारानगर से सीपीएम उम्मीदवार तन्मय भट्टाचार्य पर हाथापाई का आरोप है। तृणमूल ने आरोप लगाया कि वह वहां मतदाताओं को प्रभावित कर रहे थे। दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हो गयी, जिसमें तृणमूल कार्यकर्ता तन्मय को धक्का देते नजर आ रहे हैं।
 
मथुरापुर में वोट बहिष्कार  
दक्षिण 24 परगना जिले के मथुरापुर लोकसभा के काशीनगर ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 111 के मतदाताओं ने मतदान बहिष्कार का आह्वान किया। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी अशोक पुरकायत को घेरकर विरोध भी जताया। प्रदर्शनकारियों की शिकायत थी कि सड़क की हालत काफी समय से खराब है और वहां कई काम नहीं किए गए हैं।
 
 फुलबाड़ी में पुलिस की गाड़ी रोका
 
फूलबाड़ी में पुलिस की गाड़ी रोकने का आरोप आईएसएफ कार्यकर्ताओं-समर्थकों पर लगा। आईएसएफ कार्यकर्ताओं-समर्थकों का दावा है कि तृणमूल उन्हें वोट देने जाने से रोक रही थी, इसलिए उन्होंने मांग की कि उन्हें पुलिस वाहनों में मतदान केंद्र तक ले जाया जाए।


भारत

  • "महाराष्ट्र मुख्यमंत्री पद पर सस्पेंस, फडणवीस और शिंदे की दौड़ में मुकाबला तेज"

    मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। सभी की नजर इस बात पर है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? मुंबई से लेकर दिल्ली तक सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं। एक ओर शिवसेना एकनाथ शिंदे को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रही है, वहीं महायुति की रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद मुख्यमंत्री पद की दौड़ में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे माने जा रहे हैं। एनसीपी के नेता अजित पवार ने भी फडणवीस के नाम का समर्थन किया है

  • महाराष्ट्र में महायुति की सुनामी, झारखंड में फिर से झामुमो सरकार

    रुझानों में बीजेपी, शिवसेन (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजीत पवार गुट) के गठबंधन महायुति की सुनामी है. महायुती 288 में से 236 सीटों पर आगे हैं. वहीं, कांग्रेस, शिव सेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद पवार) के गठबंधन महा विकास अघाड़ी को केवल 48 सीटों पर ही बढ़त है. वही अन्य 4 पे आगे है.

  • एग्जिट पोल में बीजेपी आगे! महाराष्ट्र में महायुति, तो झारखंड में एनडीए सरकार

    महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ, जबकि झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण के मतदान के साथ 38 सीटों के लिए मतदान हुआ. सभी चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.