भारत ने पाकिस्तान को धोया, रोमांचक मैच में 6 रन से हारा पाकिस्तान
भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप ए के बारिश से बाधित एक लो स्कोरिंग मैच में जोरदार वापसी करते हुए पाकिस्तान को छह रन से हरा दिया.भारत से मिले मात्र 120 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम जसप्रीत बुमराह ) और हार्दिक पंड्या की धारदार गेंदबाजी के सामने सात विकेट पर 113 रन ही बना सकी. एक वक्त पाकिस्तान की जीत तकरीबन तय लग रही थी. बाबर आजम की टीम को 48 गेंदों पर 48 रन बनाने थे, 8 बल्लेबाज बाकी थे, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बेहतरीन वापसी का नजारा पेश किया. पाकिस्तानी बल्लेबाज टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने बेबस और लाचार नजर आए. लिहाजा, पाकिस्तानी टीम 6 रनों से मैच हार गई.