नयी दिल्ली, 12 जून कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में उन्हें केरल के वायनाड तथा उत्तर प्रदेश की रायबरेली संसदीय सीट से जीत हासिल हुई है और नियम के अनुसार उन्हें एक सीट छोड़नी है लेकिन यह सबसे बड़ी दुविधा बन गयी है कि वह किस सीट का लोकसभा में प्रतिनिधित्व करें।
श्री गांधी ने आज अपनी दुविधा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर व्यक्त करते हुए कहा,"मेरे सामने एक दुविधा है, मैं वायनाड या रायबरेली का सांसद रहूं ।"
उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य से प्रधानमंत्री की तरह मैं भगवान से निर्देशित नहीं होता हूं क्योंकि मैं मानव हूं। इसके बाद उन्होंने कहा 'मैं बायोलॉजिकल नहीं हूं। मैं कोई निर्णय नहीं लेता हूं। मुझे धरती पर परमात्मा ने रखा है और वही निर्णय लेते हैं।”
श्री गांधी ने तंज कसते हुए कहा,"उनका अजीब 'परमात्मा' है जो उनसे सारे फैसले अंबानी और अडानी के पक्ष में करवाते हैं। वह उनसे कहते हैं कि बॉम्बे एयरपोर्ट, लखनऊ एयरपोर्ट और पावर प्लांट अडानी को दे दें और अग्निवीर जैसी योजनाओं में उनकी मदद करें।"
उन्होंने कहा,"दुर्भाग्य से, मेरे पास ईश्वर से निर्देश प्राप्त करने की सुविधा नहीं है लेकिन मेरे लिए यह यह सुविधा आसान है क्योंकि मेरे भगवान भारत के गरीब हैं, वायनाड के लोग हैं। मैं जाता हूं, उन लोगों से बात करता हूं और मेरे भगवान मुझे बतायेंगे कि क्या करना है।"
नई दिल्ली। बुधवार देर रात लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को बहुमत से पारित कर दिया गया। 12 घंटे से अधिक चली तीखी बहस के बाद सरकार ने विपक्ष की तमाम आपत्तियों को खारिज करते हुए विधेयक को मंजूरी दिलवाई। इस विधेयक के पक्ष में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े। सदन में इस पर तीखी बहस देखने को मिली, जहां एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इसे मुस्लिम समुदाय पर हमला बताते हुए विधेयक की प्रति फाड़ दी। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों ने इसे असंवैधानिक बताते हुए सरकार पर धार्मिक मामलों
मशहूर गायक हंस राज हंस की पत्नी रेश्मा का आज दोपहर निधन हो गया है। वह करीब 60 साल की थीं और पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रही थीं।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य खराब हो गया है। उनके ब्लड शुगर के स्तर में वृद्धि के कारण उनकी हालत बिगड़ी है।