नयी दिल्ली, 06 जुलाई संसद का बजट सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा जो 12 अगस्त तक चलेगा।
संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजिजू ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “ माननीय राष्ट्रपति ने बजट सत्र के लिये दोनों सदनों की बैठकें 22 जुलाई से 12 अगस्त तक बुलाने के सरकार के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। ”
श्री रिजिजू ने कहा कि वर्ष 2024-25 का बजट 23 जुलाई को पेश किया जायेगा।
शनिवार की सुबह न्यू ब्रिटेन आइलैंड के तट पर 6.9 की तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप आया। इस भूकंप के परिणामस्वरूप पापुआ न्यू गिनी के लिए सुनामी की चेतावनी दी गई है।
प्रधानमंत्री मोदी श्रीलंका की तीन दिवसीय यात्रा पर कोलंबो पहुंच गए हैं.पीएम मोदी जब कोलंबो पहुंचे तो उनकी अगवानी के लिए श्रीलंका के 6 शीर्ष मंत्री एयरपोर्ट पर मौजूद थे
नई दिल्ली। भारत के प्रमुख इस्लामी नेता डॉ. इमाम उमैर इलियासी ने एक बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि दुनिया बहुत जल्द एक नए धर्म का साक्षी बनने वाली है, जिसका नाम होगा 'इब्राहिम एक फेथ'। यह नया मत ईसाई, यहूदी और मुस्लिम समुदायों को जोड़ने के उद्देश्य से लाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि इसकी बुनियाद अबू धाबी में रखी जा चुकी है, जहां पर इब्राहिमिक फेथ सेंटर नामक एक विशाल धार्मिक केंद्र भी बन चुका है।