शाह ने झारखंड में दिया संदेश, कहा - अगर बीजेपी जीती तो आदिवासियों की जमीन वापस दिलाएगी
रांची। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बीजेपी की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लिया। शाह ने आदिवासियों से लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं तक की बात की। उन्होंने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में लैंड जिहाद और लव जिहाद हो रहा है, जिससे आदिवासियों की जनसंख्या कम हो रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड का विकास केवल मोदी जी ने किया है, जिन्होंने पिछले 10 साल में झारखंड को 3 लाख 84 करोड़ रुपए दिए हैं। शाह ने वादा किया कि बीजेपी सरकार बनने पर आदिवासियों को उनकी जमीन वापस दिलाने के लिए श्वेत पत्र लाया जाएगा।
शाह ने कहा कि राज्य की मौजूदा सरकार युवाओं की नौकरियाँ बेच रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के एक सांसद के घर से 300 करोड़ रुपए मिले थे और राज्य के एक मंत्री के करीबी के घर से 30 करोड़ रुपए बरामद हुए थे। शाह ने जनता से पूछा कि कांग्रेस पार्टी को बताना चाहिए कि ये पैसा किसका था।
उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए 14 में से 9 सीटें दिलाई हैं और 2024 में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। शाह ने राहुल गांधी पर अहंकार का आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी ने राज्य की जनता के बीच सम्मान से जाने का अवसर दिया है।
शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने हर घर को बिजली और 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज दिया है। उन्होंने झारखंड को नक्सल मुक्त बनाने का श्रेय भी मोदी जी को दिया। शाह ने याद दिलाया कि बीजेपी ने राज्य का पहला आदिवासी मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बनाई है।
शाह ने झारखंड की मौजूदा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने 10 साल में केवल 84,000 करोड़ रुपए दिए, जबकि मोदी जी ने 3 लाख 84 हजार करोड़ रुपए झारखंड के विकास के लिए दिए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया है और हर वर्ग को समान हक देने का काम किया है। शाह ने कहा कि इस बार घोटाले वाली झारखंड सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करना है।