नयी दिल्ली, 30 जुलाई वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024-25 पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए आज तृणमूल कांग्रेस के प्रोफेसर सौगत राय की उनके लिए हावर्ड में पढ़ा नहीं होने के कारण आइडिया की कमी संबंधित टिप्पणी पर प्रो राय की जमकर 'क्लास' ली और पूछा कि उनकी पार्टी की नेता तथा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विदेश में पढ़ाई नहीं की है क्या उनमें आइडिया की कमी है। श्रीमती सीतारमण ने प्रोफेसर सौगत रॉय की ओर से बजट पर चर्चा के दौरान ऑक्सफोर्ड या हार्वर्ड से उनके पढ़े नहीं होने का जिक्र करते हुए उनमें आइडिया होने की कमी की बात कही थी जिसका वित्तमन्त्री ने सदन में करार जवाब दिया।
उन्होंने प्रो राय की उस टिप्पणी का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कहा था "मुझे उम्मीद नहीं है कि वित्त मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की तरह होंगी। वह ऑक्सफोर्ड से पीएचडी नहीं हैं। यहां तक कि चिदंबरम की तरह भी नहीं हैं जिनके पास हार्वर्ड से प्रबंधन की डिग्री है। उन्होंने हमारे अपने जेएनयू से पढ़ाई की है।"
मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। सभी की नजर इस बात पर है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? मुंबई से लेकर दिल्ली तक सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं। एक ओर शिवसेना एकनाथ शिंदे को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रही है, वहीं महायुति की रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद मुख्यमंत्री पद की दौड़ में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे माने जा रहे हैं। एनसीपी के नेता अजित पवार ने भी फडणवीस के नाम का समर्थन किया है
रुझानों में बीजेपी, शिवसेन (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजीत पवार गुट) के गठबंधन महायुति की सुनामी है. महायुती 288 में से 236 सीटों पर आगे हैं. वहीं, कांग्रेस, शिव सेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद पवार) के गठबंधन महा विकास अघाड़ी को केवल 48 सीटों पर ही बढ़त है. वही अन्य 4 पे आगे है.
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ, जबकि झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण के मतदान के साथ 38 सीटों के लिए मतदान हुआ. सभी चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.