पेरिस 31 जुलाई भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला ने बुधवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंगापुर की जियान झेंग पर 4-2 से जीत दर्ज करते हुए पेरिस ओलंपिक के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
श्रीजा अकुला ने 51 मिनट तक चले इस मुकाबले में झेंग पर 9-11, 12-10, 11-4, 11-5, 10-12, 12-10 से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही अकुला, मनिका बत्रा के बाद ओलंपिक में अंतिम-16 दौर में पहुंचने वाली दूसरी महिला टेबल टेनिस एकल खिलाड़ी बन गई हैं।
अकुला से पहले मनिका बत्रा ने मंगलवार को फ्रांस की पृथिका पावड़े को 4-0 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की थी।