पेरिस 31 जुलाई भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक 2024 में बुधवार को महिला और पुरष वर्ग की बैडमिंटन एकल वर्ग की स्पर्धा में जीत दर्ज करते हुए प्री क्वार्टर फानइल में पहुंच गये है।
सिंधु ने बुधवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला एकल ग्रुप एम मैच में एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुबा को 21-5, 21-10 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। वहीं लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल ग्रुप एल मुकाबले में इंडोनेशिया के जोनाटन क्रिस्टी को 21-18, 21-12 से हराया।
आज यहां ला चैपल एरिना में खेले गये मुकाबले में सिंधु ने क्रिस्टिन कुबा के खिलाफ पहला गेम शुरू करने के लिए लगातार आठ अंक हासिल किए। सिंधु ने पहले गेम में एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुबा को 21-5 से हराया। एस्टोनियाई शटलर ने दूसरे गेम में सिंधु को कड़ी टक्कर दी। लेकिन वह सिंधु आक्रामक खेल का मुकाबला नहीं कर सकीं। सिंधु ने दूसरे गेम में कुबा पर 21-10 से जीत दर्ज की। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने 34 मिनट तक चले मैच कुबा को हराया। प्री-क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधु का मुकाबला यूथ ओलंपिक चैंपियन ही बिंगजियाओ से हो सकता है।
लक्ष्य ने 50 मिनट तक चले मुकाबले में इंडोनेशियाई खिलाड़ी जोनाटन क्रिस्टी को हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। दो मैचों में दो जीत के साथ, सेन पुरुष एकल ग्रुप एल में भी शीर्ष स्थान पर रहे। राउंड ऑफ 16 में उनका सामना एशियन गेम्स के कांस्य पदक विजेता, हमवतन एचएस प्रणॉय से हो सकता है।