कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, रेल मंत्री ने साजिश बताया
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक ट्रेन हादसा हो गया, जिसमें कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच ब्लॉक सेक्शन में शुक्रवार देर रात साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। हादसे के तुरंत बाद रेलवे, पुलिस और फायर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। साबरमती एक्सप्रेस के सभी यात्रियों को हादसे के स्थान से बसों के जरिए कानपुर लाया गया है, जहां से उन्हें उनके गंतव्य तक भेजा जाएगा। इसके अतिरिक्त, 8 डिब्बों वाली एक मेमू ट्रेन कानपुर से दुर्घटनास्थल पर भेजी गई, ताकि यात्रियों को कानपुर लाकर उनकी आगे की यात्रा की व्यवस्था की जा सके।
कथित तौर पर, ट्रेन के इंजन के अगले हिस्से में जानवरों से बचाव के लिए लगा कैटल गार्ड एक बड़े पत्थर से टकरा गया, जिससे वह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसी कारण यह हादसा होने की संभावना है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कानपुर के पास हुई साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया। उन्होंने इस घटना को साजिश बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 19168) का इंजन आज सुबह 02:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराया, जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई। हादसे में किसी यात्री या कर्मचारी को कोई चोट नहीं आई है। यात्रियों की आगे की यात्रा के लिए अमदाबाद तक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई है। ड्राइवर की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, इंजन एक बोल्डर से टकराया, जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड क्षतिग्रस्त हो गया और इसके बाद 22 डिब्बे पटरी से उतर गए। रेल प्रशासन ने घटनास्थल पर सभी आवश्यक इंतजाम किए हैं और यात्रियों को बसों से कानपुर सिटी भेजा जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी भी दुर्घटना स्थल पर मौजूद हैं।
कानपुर के एडीएम सिटी, राकेश वर्मा ने एएनआई को बताया कि 22 बोगियां पटरी से उतरीं, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है। मेमो ट्रेन की व्यवस्था भी की जा रही है, और सौभाग्य से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। अश्विनी वैष्णव ने यह भी बताया कि तेज टक्कर के निशान देखे गए हैं और सभी साक्ष्य सुरक्षित रखे गए हैं। आईबी और यूपी पुलिस इस मामले पर काम कर रही हैं।