नयी दिल्ली 26 अगस्त रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने अमेरिका दौरे के आखिरी दिन रविवार को राष्ट्रीय नागरिक अधिकार संग्रहालय का दौरा किया और टेनेसी के मेम्फिस शहर में भारतीय समुदाय के लोगों के साथ बातचीत की।
रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राष्ट्रीय नागरिक अधिकार संग्रहालय 17 वीं शताब्दी से लेकर अभी तक अमेरिका में नागरिक अधिकार आंदोलन के इतिहास का गवाह रहा है और यह 1968 में मार्टिन लूथर किंग जूनियर की हत्या स्थल के आसपास बनाया गया है। इसमें महात्मा गांधी की एक प्रतिमा भी है।
श्री सिंह ने मेम्फिस, अटलांटा, नैशविले और आसपास के अन्य क्षेत्रों के भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत करते हुए उनकी उपलब्धियों और समाज, विज्ञान तथा अर्थव्यवस्था में उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों को भारत और अमेरिका के बीच घनिष्ठ संबंधों और सद्भावना को बढ़ावा देने वाला ‘जीवित सेतु’ करार दिया।
रक्षा मंत्री ने 2019 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय नागरिक अधिकार संग्रहालय के पास महात्मा गांधी के बारे में प्रदर्शनी लगाने के लिए भारतीय समुदाय के प्रयासों की सराहना की।
मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। सभी की नजर इस बात पर है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? मुंबई से लेकर दिल्ली तक सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं। एक ओर शिवसेना एकनाथ शिंदे को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रही है, वहीं महायुति की रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद मुख्यमंत्री पद की दौड़ में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे माने जा रहे हैं। एनसीपी के नेता अजित पवार ने भी फडणवीस के नाम का समर्थन किया है
रुझानों में बीजेपी, शिवसेन (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजीत पवार गुट) के गठबंधन महायुति की सुनामी है. महायुती 288 में से 236 सीटों पर आगे हैं. वहीं, कांग्रेस, शिव सेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद पवार) के गठबंधन महा विकास अघाड़ी को केवल 48 सीटों पर ही बढ़त है. वही अन्य 4 पे आगे है.
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ, जबकि झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण के मतदान के साथ 38 सीटों के लिए मतदान हुआ. सभी चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.