नयी दिल्ली 06 सितंबर आम आदमी पार्टी (आप) नेता एवं दिल्ली के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गये।
श्री गौतम कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल, प्रवक्ता पवन खेड़ा और दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए।
श्री वेणुगोपाल ने श्री गौतम का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा, “यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि श्री राजेंद्र पाल गौतम कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं। भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने देश को एक नयी कहानी दी है और अब देश भी इसे पूरी ताकत से स्वीकार कर रहा है। श्री मल्लिकार्जुन खड़गे और श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यक्रमों से आकर्षित होकर उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया है।”
कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद श्री गौतम ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा, “ऐसे समय में जब जाति-धर्म के आधार पर नफरत की घटनाएं बढ़ रही हैं तथा दलितों, पिछड़ी जातियों और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है, श्री राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक नारा दिया और उस नारे ने मुझे वास्तव में प्रेरित किया और मेरे दिल को छू लिया।”
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय संविधान को बचाने की मांग कर रहा है और श्री गांधी ने संविधान को बचाने के लिए एक आंदोलन शुरू किया है।
गौरतलब है कि श्री गौतम ने हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ कथित टिप्पणी के बाद 2022 में दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था।
मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। सभी की नजर इस बात पर है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? मुंबई से लेकर दिल्ली तक सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं। एक ओर शिवसेना एकनाथ शिंदे को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रही है, वहीं महायुति की रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद मुख्यमंत्री पद की दौड़ में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे माने जा रहे हैं। एनसीपी के नेता अजित पवार ने भी फडणवीस के नाम का समर्थन किया है
रुझानों में बीजेपी, शिवसेन (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजीत पवार गुट) के गठबंधन महायुति की सुनामी है. महायुती 288 में से 236 सीटों पर आगे हैं. वहीं, कांग्रेस, शिव सेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद पवार) के गठबंधन महा विकास अघाड़ी को केवल 48 सीटों पर ही बढ़त है. वही अन्य 4 पे आगे है.
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ, जबकि झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण के मतदान के साथ 38 सीटों के लिए मतदान हुआ. सभी चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.