डोडा में बोले पीएम, तीन खानदानों ने जो किया, वो किसी पाप से कम नहीं'
डोडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर तीखा हमला किया। उन्होंने इन तीनों पार्टियों पर परिवारवाद के जरिए जम्मू-कश्मीर को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। मोदी ने कहा कि इन तीन खानदानों ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ अन्याय किया है और राज्य को पिछड़ा रखा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पिछले 10 सालों में जम्मू-कश्मीर में बड़े बदलाव हुए हैं, और अब आतंकवाद अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है।
मोदी ने कहा कि जिन पत्थरों का इस्तेमाल पहले सुरक्षाबलों पर हमला करने के लिए किया जाता था, आज उन्हीं से नए जम्मू-कश्मीर का निर्माण हो रहा है। उन्होंने इस चुनाव को जम्मू-कश्मीर का भविष्य तय करने वाला बताया और कहा कि परिवारवाद ने राज्य को खोखला कर दिया है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका एजेंडा सिर्फ भाजपा नेताओं को जेल में डालने का है, जो उनकी राजनीतिक नीयत को दर्शाता है।
प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में दो संविधानों के होने और विशेषाधिकारों को खत्म करने के भाजपा सरकार के कदम की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने बाबा साहेब के बनाए संविधान की आत्मा को बहाल किया और जम्मू-कश्मीर के लोगों को वही अधिकार दिए जो देश के बाकी हिस्सों के लोगों को मिलते हैं।
उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में स्कूलों और कॉलेजों का निर्माण युवाओं की भलाई के लिए किया गया है और उनकी सरकार जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का काम भी करेगी। साथ ही, उन्होंने कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए टीका लाल टपलू योजना की घोषणा की, जिससे कश्मीरी हिंदुओं की वापसी और पुनर्वास में तेजी आएगी।
मोदी ने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा और लोगों के अधिकारों की रक्षा का आश्वासन देते हुए कहा कि भाजपा की प्राथमिकता हर वर्ग के व्यक्ति की सुरक्षा और अधिकारों की गारंटी देना है। उन्होंने कांग्रेस के दौर को याद दिलाते हुए कहा कि उस समय डर का माहौल था और केंद्र सरकार के गृहमंत्री तक लाल चौक जाने से कतराते थे।
अंत में, प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन राजनीतिक दलों पर लोगों ने भरोसा किया, उन्होंने जनता के बच्चों की परवाह नहीं की, बल्कि अपने परिवार के लोगों को आगे बढ़ाया। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन पार्टियों ने आतंकवाद के नाम पर जनता को गुमराह किया, जबकि वे स्वयं परिवारवाद की राजनीति से लाभ उठाते रहे।