पटना 19 सितंबर बिहार के नवादा जिले में दलितों के 21 घर में आग लगाए जाने को लेकर मचे राजनीतिक घमासान के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नीत महागठबंधन ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को बिहार की नहीं बल्कि अपराधियों की चिंता है, वहीं राजग ने दलितों की सुरक्षा और सम्मान को सामूहिक जिम्मेदारी बताया है।
विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने इस घटना को लेकर 'एक्स' पर अपने पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए कहा, "बिहार में आपकी डबल इंजन पॉवर्ड सरकार में दलितों के घर जला दिए गए है। यह भारत देश की ही घटना है। कृपया इस मंगलराज पर दो शब्द तो कह दिजीए कि यह सब प्रभु की मर्जी से हो रहा है इसपर राजग के बड़बोले शक्तिशाली नेताओं का कोई वश नहीं है।"
श्री यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बगैर उन पर कटाक्ष करते हुए कहा, "यह भी बता दिजीए कि बिहार में तीसरे नंबर की पार्टी के मुख्यमंत्री ने महीनों से बोलना बंद कर रखा है। वह न मीडिया से बात करते है और न ही पब्लिक से। वह जो भी बोलते है वो अधिकारियों का ही लिखा हुआ बोलते है क्योंकि जब वह स्वयं का बोलते है तो कहीं से कहीं और कुछ से कुछ बोलने लग जाते हैं शायद इसलिए ही यह पाबंदी लगायी गयी है। राजग को बिहार की नहीं बल्कि अपराधियों की चिंता है।"
इसी तरह भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले) के राज्य सचिव कुणाल ने नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ददौर स्थित कृष्णा नगर दलित बस्ती पर आग्नेयास्त्रों से लैस नंदू पासवान अपराधी गिरोह द्वारा हमले, आगजनी और पशु संपदा की लूट की भयावह घटना की कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा कि भाजपा-जदयू शासन में दबंगों-ठेकेदारों का मनोबल लगातार बढ़ा हुआ है। गया से लेकर नवादा तक दलित समुदाय खासकर मुसहर लोगों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। यह विडंबना ही है कि उस इलाके के कद्दावर नेता माने जाने वाले जीतनराम मांझी आज केंद्रीय मंत्री हैं लेकिन दलितों पर हमले की घटनाएं कम होने की बजाए लगातार बढ़ती ही गईं।
शनिवार की सुबह न्यू ब्रिटेन आइलैंड के तट पर 6.9 की तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप आया। इस भूकंप के परिणामस्वरूप पापुआ न्यू गिनी के लिए सुनामी की चेतावनी दी गई है।
प्रधानमंत्री मोदी श्रीलंका की तीन दिवसीय यात्रा पर कोलंबो पहुंच गए हैं.पीएम मोदी जब कोलंबो पहुंचे तो उनकी अगवानी के लिए श्रीलंका के 6 शीर्ष मंत्री एयरपोर्ट पर मौजूद थे
नई दिल्ली। भारत के प्रमुख इस्लामी नेता डॉ. इमाम उमैर इलियासी ने एक बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि दुनिया बहुत जल्द एक नए धर्म का साक्षी बनने वाली है, जिसका नाम होगा 'इब्राहिम एक फेथ'। यह नया मत ईसाई, यहूदी और मुस्लिम समुदायों को जोड़ने के उद्देश्य से लाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि इसकी बुनियाद अबू धाबी में रखी जा चुकी है, जहां पर इब्राहिमिक फेथ सेंटर नामक एक विशाल धार्मिक केंद्र भी बन चुका है।