अमेरिका-चीन में नया ट्रेड वॉर शुरू: चीन ने 34% टैरिफ लगाया >>>>>>>>>>>>>>>> गुरदासपुर में पादरी पर बीसीए छात्रा से दुष्कर्म और जबरन गर्भपात कराने का आरोप >>>>>>>>>>>>>>>>>>>> रामनवमी पर सख़्त निगरानी: 10 संवेदनशील ज़िलों में कड़ी सुरक्षा, लालबाज़ार सतर्क >>>>>>>>>>>>>>>>>>>> आइलैंड पर 6.9 तीव्रता का भूकंप, पापुआ न्यू गिनी के लिए सुनामी चेतावनी जारी >>>>>>>>>>>>>>>>>>>>श्रीलंका पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, बारिश के बावजूद किया जोरदार स्वागत >>>>>>>>>>>>>>>>>>>> लखनऊ ने मुंबई को हराया,12 रन से जीता मैच
Dainik Vishwamitra

सोमवार ७ अप्रैल

जम्मू की चुनावी रैली में PM मोदी ने याद दिलाया सर्जिकल स्ट्राइक कहा -"आज की रात ही सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी…"




प्रधानमंत्री  ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के अंतिम फेज के लिए शनिवार, 28 सितंबर को जम्मू में रैली की। इस दौरान पीएम ने जम्मू में एक रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, आज की रात ही सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी. साल 2016 में 28 सितंबर की रात सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी. भारत ने दुनिया को बता दिया था कि ये नया भारत है घर में घुस कर मारता है.
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और पीडीपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग इन तीन परिवारों की राजनीति से त्रस्त हैं. उन्होंने कहा, "यहां के लोग अब आतंकवाद, अलगाववाद और खून-खराबा नहीं चाहते. वे अपने बच्चों के लिए बेहतर भविष्य और शांति की चाह रखते हैं. यही कारण है कि लोग भाजपा सरकार को समर्थन दे रहे हैं." पीएम ने कहा, यहां के लोग अपने बच्चों का उज्ज्वल भविष्य चाहते हैं और इसलिए जम्मू कश्मीर के लोग बीजेपी सरकार चाहते हैं. पिछले दो चरण के चुनाव ने जम्मू कश्मीर की जनता का मूड बता दिया है, दोनों चरण में बीजेपी के लिए जबरदस्त वोटिंग हुई है. पूर्ण बहुमत की बीजेपी की पहली सरकार बनना तय है.


भारत