अभिषेक के जन्मदिन पर बधाई का तांता, कार्यालय के बाहर हुई भारी भीड़ >>>>>>>>>>> >>> वातावरण बंगाल की खाड़ी में फिर से बनेगा निम्न दबाव, मौसम में बदलाव के आसार >>>>>>>>>>> >>> अब गंगा के नीचे कोलकाता से हावड़ा तक बनेगा सुरंग मार्ग, केंद्र सरकार ने बनाई योजना >>>>>>>>>>> >>> पोस्ता पूजा के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा "बंगाल को अपना घर बनाएं" >>>>>>>>>>> >>> अमित शाह की मौजूदगी में ‘भड़काऊ’ टिप्पणी के आरोप में मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Dainik Vishwamitra

बुधवार ४ दिसंबर २०२४

सौमित्र चटर्जी की हालत नाजुक


कोलकाता। प्रसिद्ध बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी की हालत मंगलवार को और गंभीर हाे गई है। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, “सौमित्र चटर्जी की किडनी सामान्य रूप से काम नहीं कर रही है और उन्हें वेंटिलेशन पर रखा गया है। अभिनेता को 40 फीसदी ऑक्सीजन स्पोर्ट पर रखा गया है। उनके फेफड़ों में फिर से संक्रमण होने का खतरा बढ़ गया है। उनका आंत्र रक्तस्राव नियंत्रण में है।”

श्री चटर्जी का उपचार बेलेव्यू अस्पताल में किया जा रहा है। अस्पताल के डॉक्टर अरिंदम कार ने मंगलवार को उनके स्वास्थ्य को लेकर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 85 वर्षीय अभिनेता की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है और उनके प्लेटलेट्स भी घट गये हैं।

सूत्रों के अनुसार चिकित्सक न्यूरोलॉजिस्ट के परामर्श से एंडोट्रैचियल इंटुबैशन प्रक्रियाओं का उपयोग कर रहे हैं ताकि अभिनेता को सांस लेने में तकलीफ न हो। उन्होंने बताया कि मस्तिष्क का वह भाग जो फेफड़ों को नियंत्रित करता है उसके निष्क्रिय होने की संभावन अधिक बनी हुई हैं।

अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, “सौमित्र चटर्जी के शरीर में यूरिया की मात्रा सामान्य से बहुत अधिक हो गई है इसलिए किडनी विशेषज्ञ की सलाह ली जा रही। प्लेटलेट की कमी और आंतों में रक्तस्त्राव के मामले में स्थिति कुछ नियंत्रण में है। ” सौमित्र चटर्जी को फ्रांस की सरकार की तरफ से कला के क्षेत्र में का सर्वोच्च पुरस्कार और इटली का लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानिकत किया जा चुका है। अभिनेता को भारत सरकार की तरफ से पद्म श्री और पद्म भूषण से नवाजा गया है।