अभिषेक के जन्मदिन पर बधाई का तांता, कार्यालय के बाहर हुई भारी भीड़ >>>>>>>>>>> >>> वातावरण बंगाल की खाड़ी में फिर से बनेगा निम्न दबाव, मौसम में बदलाव के आसार >>>>>>>>>>> >>> अब गंगा के नीचे कोलकाता से हावड़ा तक बनेगा सुरंग मार्ग, केंद्र सरकार ने बनाई योजना >>>>>>>>>>> >>> पोस्ता पूजा के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा "बंगाल को अपना घर बनाएं" >>>>>>>>>>> >>> अमित शाह की मौजूदगी में ‘भड़काऊ’ टिप्पणी के आरोप में मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Dainik Vishwamitra

बुधवार ४ दिसंबर २०२४

कोरोना काल में मेडिटेशन है कारगर



सहारनपुर। कोरोना संक्रमण काल में स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर तनाव की स्थिति के निरंतर बने रहने के दुष्प्रभाव अवसाद और घबराहट के तौर पर सामने आ रहा है। चिकित्सकों का मानना है कि इस मनोदशा में बाहर निकलने के लिये दवाओं से अधिक कारगर योगाभ्यास और ध्यान यानी मेडिटेशन हो सकता है। 
योग गुरु गुलशन कुमार ने मंगलवार को बताया कि कोरोना के संक्रमण से डर,भय,तनाव,एन्ग्जाईटि और डिप्रेशन लोगों के जीवन में आया है जिसका प्रतिकूल प्रभाव रोग प्रतिरोधक क्षमता पर पड़ा है जो संक्रमण की चपेट में आने की संभावनाओं को प्रबल करता है। इन सभी शारीरिक व मानसिक स्थितियों में ध्यान (मैडीटेशन) करने से किसी भी व्यक्ति के इम्यून सिस्टम को प्राकृतिक बल मिलता है और शीघ्र आरोग्य की प्राप्ति होती है।
योगी ने बताया कि मैडीटेशन के अभ्यास से लिम्फोसाइट सक्रिय होते है जो एक प्रकार से श्वेत रक्त कणों (व्हाइट बल्ड सैल) से शरीर में एंटीबॉडी बनती है। ये एंटीबॉडी शरीर में पहुँच चुके वायरस पर आक्रमण कर उन्हें नष्ट कर देते है। मैडीटेशन तनाव के स्तर को कम करता है। इसके निरंतर अभ्यास से इम्यून सिस्टम में सुधार होता है सकारात्मकता से व्यक्ति के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आता है।
उन्होने कहा कि श्वास प्रश्वाश ध्यान कोरोना से ग्रसित मरीजों के लिये भी प्रभावशाली है। कोरोना संक्रमित मरीज अपने बैड पर बैठकर नेत्र बन्द करे। मुख मण्डल ढीला छोड कर ध्यान को श्वास पर केन्द्रित करे। अपने ही आती जाती श्वास प्रश्वास को साक्षी भाव से देखते रहना है। धीमी गति के साथ सांसो को गहरा करते जाए। इस अभ्यास से वक्ष के बीचोंबीच स्थित थाइमस ग्रंथि सक्रिय होने से इम्यूनिटी बढने लगती है। इसके साथ साथ रेस्पिरेटरी सिस्टम को अधिक आक्सीजन मिलने लगती है। एल्यविलाई सेक्स क्रियाशील होने लगते है। दिन प्रतिदिन आक्सीजन का स्तर बेहतर होने लगता है। व्यक्ति संक्रमण से बाहर निकल आता है।
योग गुरू ने बताया कि इमोशनल स्ट्रेस से डिप्रेशन से व्यक्ति जल्दी ध्यान के अभ्यास से बाहर निकल आता है। यदि कोई व्यक्ति मैडीटेशन के अभ्यास में नया है तो किसी योग गुरू की मदद ले। कोरोना से कितने लोग ठीक हुए यह खबर सकारात्मक है, इससे मरीज को उत्साह व ऊर्जा मिलती है। यदि रोज मरीज को बताया जाए कि इतने लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है तो मरीज ठीक होने के बजाए उसकी हालत में गिरावट आने लगेगी ऐसे में मरीज ठीक नही हो पाता।
उन्होने बताया कि रोगी को आयुर्वेदिक काढ़ा,जड़ी बूटी,खट्टे मीठे मिले जुले फल खिलाये। हरा नारियल का पानी दिन में दो तीन बारे दे , जो भोजन उन्हे पसन्द हो वह खाने को दे। सकारात्मक बाते करे। (वार्ता)


स्वास्थ्य

  • कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, कई राज्यों में मामले बढ़े

    नई दिल्ली। कोरोना के मामलों में एकबार फिर रफ्तार पकड़ ली है। ओमिक्रोन का सब वैरिएंट XBB.1.16 तेजी से बढ़ रहा है। दिल्ली और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में कोविड के केस बढ़ रहे हैं। इस बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने कहा कि कोविड-19 के टीके कोविशील्ड का उत्पादन फिर से शुरू कर दिया है।

  • जोंबी वायरस की दुनियाभर में चर्चा, उड़ाई नींद

    नई दिल्ली। जलवायु परिवर्तन मानव जीवन के लिए खतरा बन सकता है। साइबेरिया में पिघलती बर्फ से उत्पन्न हुए खतरे के बीच फ्रांसीसी शोधकर्ताओं ने रूस में जमी हुई झील के नीचे दबे 48,500 साल पुराने जोंबी वायरस को जिंदा करने का दावा किया है, चिंता बढ़ा दी है। साइबेरिया क्षेत्रों में परमाफ्रॉस्ट के नीचे से एकत्रित नमूनों की जांच कर 13 नए रोगाणुओं को ढूंढ निकाला है।

  • मंकीपॉक्स ने बढ़ाई टेंशन, केरल में दूसरा मामला

    नई दिल्ली। मंकीपॉक्स अब भारत में दस्तक दे चुका है और पर फैलाने में लगा हुआ है। आज केरल में एक और व्यक्ति के मंकीपॉक्स से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के अनुसार, बई से पिछले हफ्ते राज्य पहुंचा 31 वर्षीय एक व्यक्ति जांच में मंकीपॉक्स से संक्रमित पाया गया है।