रायपुर 16 अक्टूबर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य के कर्मचारियों को दीपावली का उपहार दिया है। कैबिनेट की बैठक से पहले मुख्यमंत्री ने महंगाई भत्ता (डीए) 46 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 फीसदी किए जाने की घोषणा की है।
अब कर्मचारियों को चार प्रतिशत बढ़ाकर महंगाई भत्ता दिया जाएगा। कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का लाभ एक अक्टूबर से मिलेगा।
राज्य के सरकारी कर्मचारी लंबे समय से केंद्र के समान डीए दिए जाने की मांग कर रहे थे, जिसपर मुख्यमंत्री साय ने मुहर लगा दी है।
श्री साय ने बुधवार को हेलीपैड में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा,“आज एक बड़ा गौरव का विषय है, हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि दीपावली के मौके पर राज्य के कर्मचारियों के 46 प्रतिशत डीए को केंद्र के सामान करते हुए इसे चार फीसदी तक बढ़ा रहे हैं, अब कर्मचारियों को 50 प्रतिशत डीए मिलेगा।”
मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। सभी की नजर इस बात पर है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? मुंबई से लेकर दिल्ली तक सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं। एक ओर शिवसेना एकनाथ शिंदे को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रही है, वहीं महायुति की रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद मुख्यमंत्री पद की दौड़ में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे माने जा रहे हैं। एनसीपी के नेता अजित पवार ने भी फडणवीस के नाम का समर्थन किया है
रुझानों में बीजेपी, शिवसेन (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजीत पवार गुट) के गठबंधन महायुति की सुनामी है. महायुती 288 में से 236 सीटों पर आगे हैं. वहीं, कांग्रेस, शिव सेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद पवार) के गठबंधन महा विकास अघाड़ी को केवल 48 सीटों पर ही बढ़त है. वही अन्य 4 पे आगे है.
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ, जबकि झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण के मतदान के साथ 38 सीटों के लिए मतदान हुआ. सभी चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.