बंगाल बीजेपी में बड़ा संगठनात्मक बदलाव, 25 जिलों में नए अध्यक्ष नियुक्त
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए अपने संगठन में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। पार्टी ने राज्य के 43 संगठनात्मक जिलों में से 25 जिलों के नए अध्यक्षों की घोषणा की है। इनमें 17 जिलों में पूरी तरह से नए चेहरे लाए गए हैं, जबकि 8 जिलों में पुराने अध्यक्षों को ही बरकरार रखा गया है।
बीजेपी के इस कदम को 2026 में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है। पार्टी की कोशिश है कि जमीनी स्तर पर संगठन को और मजबूत किया जाए और विपक्षी दलों, विशेष रूप से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), के खिलाफ प्रभावी रणनीति तैयार की जाए।
नए अध्यक्षों की नियुक्ति और बदलाव
इस बार पार्टी की नीति के अनुसार, किसी भी विधायक को जिला अध्यक्ष पद पर नहीं रखा गया है। उदाहरण के तौर पर, तामलुक संगठनात्मक जिले की अध्यक्ष विधायक तापसी मंडल थीं, जिन्होंने हाल ही में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का दामन थाम लिया। उनकी जगह अब मलय सिन्हा को तामलुक जिले का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसी तरह, कांथी संगठनात्मक जिले में भी अध्यक्ष बदले गए हैं।
उत्तर बंगाल के कई जिलों में भी बदलाव किए गए हैं। कोचबिहार, जलपाईगुड़ी, दक्षिण दिनाजपुर, मालदा उत्तर और मालदा दक्षिण जैसे जिलों में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हुई है। इसके अलावा, कोलकाता उत्तर और दक्षिण जिलों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, और तमोघ्न घोष तथा अनुपम भट्टाचार्य को इन जिलों के अध्यक्ष पद पर बनाए रखा गया है।
राज्य अध्यक्ष के नाम की जल्द घोषणा संभव
सूत्रों के अनुसार, पार्टी आने वाले सप्ताह में पश्चिम बंगाल बीजेपी के नए राज्य अध्यक्ष के नाम की भी घोषणा कर सकती है। फिलहाल, बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व के बीच इस पर मंथन चल रहा है।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि इन बदलावों से बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने में मदद मिलेगी और आगामी चुनावों में पार्टी की स्थिति को बेहतर बनाया जा सकेगा। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि यह संगठनात्मक फेरबदल राज्य की राजनीति में बीजेपी को कितना फायदा पहुंचा पाता है।