नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2025 तक भारत को क्षय रोग (टीबी) मुक्त बनाने के लक्ष्य को लेकर प्रयास तेज हो गए हैं। विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने देशवासियों से मिलकर इस गंभीर बीमारी को जड़ से खत्म करने की अपील की है। इसी दिशा में मेघालय सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए राज्य के 4500 टीबी मरीजों को गोद लेने का फैसला किया है, जिससे उन्हें बेहतर इलाज और पोषण मिल सके।
टीबी उन्मूलन अभियान में गुजरात ने उल्लेखनीय प्रगति की है। नीति आयोग के अनुसार, राज्य ने टीबी उन्मूलन के 95% लक्ष्य को पूरा कर लिया है। वहीं, केंद्र सरकार भी ‘निक्षय मित्र’ योजना के तहत निजी संगठनों और सिविल सोसायटी की मदद से टीबी मरीजों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान कर रही है।
राष्ट्रपति मुर्मु ने अपने संदेश में कहा कि विश्व क्षय रोग दिवस का उद्देश्य लोगों को इस बीमारी की गंभीरता और उसके प्रभावों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा, "यह दिन हमें टीबी की समय पर पहचान, उपचार और रोकथाम के महत्व की याद दिलाता है। मैं सभी से अपील करती हूं कि हम मिलकर इस बीमारी को समाप्त करने के लिए प्रयास करें।"
मेघालय सरकार ने ‘यूनिवर्सल निक्षय मित्र’ अभियान के तहत राज्य के सभी टीबी मरीजों को गोद लिया है। राज्य के ईस्ट खासी हिल्स की रहने वाली 33 वर्षीय रिडालिन शुलाई की कहानी प्रेरणादायक है, जिन्होंने एमडीआर-टीबी (मल्टी-ड्रग रेसिस्टेंट टीबी) को हराकर नया जीवन पाया है। गंभीर संक्रमण के कारण उनका एक फेफड़ा बेकार हो चुका था, लेकिन अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और केवल एक फेफड़े के सहारे जीवन व्यतीत कर रही हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने 2025 तक टीबी उन्मूलन के लिए ठोस रणनीति तैयार की है। भारत सरकार सितंबर 2022 में शुरू किए गए ‘निक्षय मित्र’ कार्यक्रम के तहत मरीजों को पोषण और चिकित्सा सहायता मुहैया करा रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अगले कुछ वर्षों में प्रभावी जागरूकता अभियान, त्वरित जांच और उपचार के माध्यम से भारत को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा।
नई दिल्ली। बुधवार देर रात लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को बहुमत से पारित कर दिया गया। 12 घंटे से अधिक चली तीखी बहस के बाद सरकार ने विपक्ष की तमाम आपत्तियों को खारिज करते हुए विधेयक को मंजूरी दिलवाई। इस विधेयक के पक्ष में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े। सदन में इस पर तीखी बहस देखने को मिली, जहां एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इसे मुस्लिम समुदाय पर हमला बताते हुए विधेयक की प्रति फाड़ दी। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों ने इसे असंवैधानिक बताते हुए सरकार पर धार्मिक मामलों
मशहूर गायक हंस राज हंस की पत्नी रेश्मा का आज दोपहर निधन हो गया है। वह करीब 60 साल की थीं और पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रही थीं।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य खराब हो गया है। उनके ब्लड शुगर के स्तर में वृद्धि के कारण उनकी हालत बिगड़ी है।