बहुत जल्द आने वाला है नया धर्म 'इब्राहिम एक फेथ': भारत के शीर्ष इमाम की भविष्यवाणी >>>>>>>>>>>>>>>>> अब हवा में उड़ेगी टैक्सी: सरला एविएशन की ‘Shunya Air Taxi’ बेंगलुरु से शुरू, जल्द पहुंचेगी दिल्ली-मुंबई >>>>>>>>>>>>>>>>> कोलकाता ने हैदराबाद को 80 रन से हराया >>>>>>>>>>>>>>>>> राज्यसभा से भी पास हुआ वक्फ बिल,पक्ष में पड़े 128 वोट विपक्ष में 95 >>>>>>>>>>>>>>>>> नहीं रहे दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार, 87 साल की उम्र में मनोज कुमार ने ली अंतिम सांस >>>>>>>>>>>>>>>>> मारुति की गाड़ियां होंगी 62 हजार तक महंगी >>>>>>>>>>>>>>>>> रिलायंस ने आंध्र प्रदेश में पहले सीबीजी संयंत्र की रखी आधारशिला >>>>>>>>>>>>>>>>> ट्रंप के टैरिफ का दूसरे देशों के मुकाबले भारत पर असर कम : उद्योग
Dainik Vishwamitra

शनिवार ५ अप्रैल

लखनऊ ने हैदराबाद को पांच विकेट से हराया


शार्दुल ठाकुर की घातक गेंदबाजी के बाद निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की धमाकेदार पारियों की बदौलत एलएसजी ने पांच विकेट से सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया. इस मैच में टॉस लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने जीता और उनकी टीम पहले गेंदबाजी करने उतरी। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन लगाए। जवाब में लखनऊ की टीम ने इस टारगेट को सिर्फ 16.1 ओवर्स में ही चेज कर लिया। लखनऊ की ओर से निकोलस पूरन ने 70 रन की पारी खेली।


भारत