बंगाल सरकार की नई उपलब्धि >>>>>>>>>>>>> पीबीकेएस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया >>>>>>>>>>>>> पुलकित सम्राट ने ज़ी स्टूडियोज के साथ अपनी अगली फिल्म की शुरुआत की >>>>>>>>>>>>> फिल्म थामा में कैमियो करेंगे वरुण धवन >>>>>>>>>>>>> फिल्म जाट में सनी देओल के साथ नजर आयेंगी उर्वशी रौतेला >>>>>>>>>>>>> भारत-अमेरिका परमाणु साझेदारी को हरी झंडी, संयुक्त रूप से बनाएंगे न्यूक्लियर रिएक्टर
Dainik Vishwamitra

गुरुवार ३ अप्रैल

‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ में पुतुल के दमदार किरदार में मिथुन देबनाथ


नीरज पांडेय की चर्चित वेब सीरीज खाकी का दूसरा पार्ट ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ नेटफ्लिक्स में रिलीज़ हो चुकी है। क्राइम, सस्पेंस, थ्रिलर से भरपूर यह सीरीज  काफी सुर्खियां बटोर रही है। दी बिहार चैप्टर के बाद दी बंगाल चैप्टर में खूनी संघर्ष दर्शकों को बहुत लुभा रहे हैं। द बंगाल चैप्टर में बांग्ला सिनेमा के दिग्गज कलाकारों की भीड़ है जिसमें प्रोसेनजीत और जीत मुख्य भूमिका में है। साथ अन्य भूमिकाओं  में कई कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है।  इसी में एक पात्र पुतुल का है जो  बाघा गैंगस्टर का खास आदमी है और मानव तस्करी फैक्टरी को संभालता है। पुतुल एककम बोलने वाला खौफनाक किरदार है जिसे मिथुन देबनाथ ने अपने अभिनय से प्रभावशाली बना दिया है। मिथुन एफटीटीआई के छात्र रहें हैं और हिंदी बांग्ला की कई सिनेमा और सीरीज में काम कर चुके हैं। मिथुन ने एक खास बातचीत में द बंगाल चैप्टर में काम करने के अपने अनुभव को साझा किया। 

‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ में आपकी भूमिका क्या है? किरदार से जुड़ी चुनौतियाँ कैसी रही।
 
मेरे किरदार का नाम पुतुल है, जो कि बाघा गैंगस्टर( सास्वत चटर्जी) के प्रमुख आदमियों में से एक है, और वह बाघा के अनेक गैर कानूनी धंधों में से एक 'स्केलटन फैक्ट्री' जिसमें  इंसानी मृत शरीरों की अंगों की तस्करी की जाती है, उसे  चलाता है। यह किरदार एक शांत कम बोलने  वाला खतरनाक अपराधी है। हर काम , हर  किरदार नयी चुनौतियां लेकर आता  है,  इसमें भी कई सारी थी।  जैसे कम शब्दों में अपने किरदार को प्रभावशाली बनाना, किरदारों के महाकुंभ में खो न जाना...  लेकिन निर्देशकों की जोड़ी तुषार कांति रे और देबातमा मंडल के निर्देशन ने चीजों को सरल कर दिया। हालांकि सबसे प्रमुख चुनौती थी 'एक्शन ' करना , लेकिन अब्बास अली मोघूल जी के निर्देशन में वह भी सहज हो गया। 

बांग्ला सिनेमा के दिग्गज से भरी यह सीरीज से जुड़कर आप कैसा महसूस कर रहे हैं?

यह सचमुच गर्व की बात कि बांग्ला सिनेमा के लगभग सभी बड़े नाम इस सिरीज़ से जुड़ें हैं, जिनके साथ मुझे एकबार फिर काम करने सौभाग्य मिला। इसके लिए मैं कास्टिंग डायरेक्टर रूद्र ढलारिया और विक्की सिदाना का अत्यंत आभारी हूँ।
 
नीरज पांडे के मार्गदर्शन मे कार्य करने का अनुभव कैसा रहा?

नीरज सर इस सिरीज़  के शो रनर हैं। शूटिंग का SCHEDULE बहुत टाइट था , इस वजह से उनसे केवल एकआध बार ही मुलाक़ात और बातचीत हो पाई । ख़ासकर उस दिन,  जिस दिन मेरा एक्शन सीन शूट हुआ , उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर प्रोत्साहन बढ़ाया। उनकी उपस्थिति ने ही उस दिन अलग जोश  भर दिया था।

आपकी अपकमिंग फिल्मों या सीरीज के बारे में बतायें?

इस वर्ष दो हिंदी और एक एक बांग्ला फिल्म रिलीज़ होने  की सम्भावना हैं , जिनके विषय में फ़िलहाल व्यावसायिक अनुबंध के कारण डिटेल में नहीं बता सकता । साथ ही दो और बांग्ला फिल्मों में काम करने की बात हो रही है | इसके अलावे साथ ही ख़ुद की लिखी एक हिंदी फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन शुरू होने वाला है , जिसकी शूटिंग फरवरी में हो चुकी है। और इस साल  के अंत तक ख़ुद एक इंडिपेंडेंट फिल्म बनाने का भी  प्लान है, जिसका स्क्रिप्ट का काम खत्म हो चुका है ।


मूवीज

  • मृणाल ठाकुर ने अपने 'बचपन की यादें' साझा की

    मृणाल ठाकुर अक्सर अपने पिता के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिससे उनके रिश्ते की खूबसूरती दिखती है। मृणाल ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की कुछ 'यादें' पोस्ट कीं। इसमें वह अपने पिता के साथ दिख रही हैं। मृणाल ठाकुर ने झूले पर बैठे हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनके पापा पास खड़े दिखे। इस खूबसूरत पल को शेयर करते हुए मृणाल ने कैप्शन में लिखा, बचपन की यादें! लव यू पापा। उन्होंने वीडियो में आतिफ असलम का गाना 'मेरी कहानी' को भी साझा किया।

  • चीन में मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी अनुराधा गर्ग

    श्रीमती अनुराधा गर्ग इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये चीन के लिए रवाना हो गयी हैं। जब वह भारतीय ध्वज को गर्व से थामे खड़ी थीं, तो हवाई अड्डे पर उत्साह की लहर दौड़ गई, जहाँ परिवार, प्रशंसक और समर्थक उनका उत्साहवर्धन करने के लिए हवाई अड्डे पर एकत्रित हुए। उनके नाम और छवि वाले बैनर और पोस्टर प्रस्थान क्षेत्र में छा गए, और प्रशंसक हाथ हिलाते और नारे लगाते हुए वैश्विक मंच पर उनकी सफलता की कामना कर रहे थे।

  • पुलकित सम्राट ने ज़ी स्टूडियोज के साथ अपनी अगली फिल्म की शुरुआत की

    पुलकित सम्राट लगातार सुर्खियों में हैं। काफ़ी अटकलों के बाद, अब खबर है कि उन्होंने आधिकारिक तौर पर ज़ी स्टूडियोज के साथ अपनी अगली थियेट्रिकल फिल्म साइन कर ली है।