मुंबई, 01 अप्रैल बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन फिल्म थामा में कैमियो करते नजर आ सकते हैं।
बॉलीवुड के जानेमाने निर्माता दिनेश विजान इन दिनों हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ बना रहे हैं। इस फिल्म आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में आयुष्मान खुराना एक वैम्पायर के किरदार में दिखाई देंगे।
चर्चा है कि फिल्म थामा में वरुण धवन की एंट्री हुई है जो आयुष्मान से मुकाबला करते हुए नजर आएंगे। वरुण धवन फिल्म ‘थामा’ में कैमियो करने जा रहे हैं।कैमियो के दौरान वह वेयरवोल्फ बनकर वैम्पायर बने आयुष्मान खुराना से लड़ाई लड़ते हुए नजर आएंगे।
बताया जा रहा है कि मुंबई में एक बड़े स्टूडियो में फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है। आयुष्मान और वरुण के बीच ‘थामा’ में एक हाई-इंटेंसिटी एक्शन सीक्वेंस फिल्माया गया है।दोनों स्टार्स के बीच एक तगड़ी और रोमांचक लड़ाई देखने को मिल सकती है।
मेकर्स वरुण और आयुष्मान के खास सीक्वेंस के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं,और ये काम कई इंटरनेशनल एक्शन एक्सपर्ट्स की देखरेख में हो रहा है।आदित्य सरपोतदार निर्देशित ‘थामा’ में इस सीन को भव्य बनाने के लिए कुछ इंटरनेशनल टैक्नीशियन की भी मदद ली गई है, जो इसे बेहद खास बनाने वाला है।
‘थामा’ में आयुष्मान के साथ लीड रोल रश्मिका मंदाना लीड रोल कर रही हैं।उनके अलावा परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे सितारें भी फिल्म में अहम किरदारों में होंगे। फ़िल्म ‘थामा’ इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।
मृणाल ठाकुर अक्सर अपने पिता के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिससे उनके रिश्ते की खूबसूरती दिखती है। मृणाल ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की कुछ 'यादें' पोस्ट कीं। इसमें वह अपने पिता के साथ दिख रही हैं। मृणाल ठाकुर ने झूले पर बैठे हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनके पापा पास खड़े दिखे। इस खूबसूरत पल को शेयर करते हुए मृणाल ने कैप्शन में लिखा, बचपन की यादें! लव यू पापा। उन्होंने वीडियो में आतिफ असलम का गाना 'मेरी कहानी' को भी साझा किया।
श्रीमती अनुराधा गर्ग इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये चीन के लिए रवाना हो गयी हैं। जब वह भारतीय ध्वज को गर्व से थामे खड़ी थीं, तो हवाई अड्डे पर उत्साह की लहर दौड़ गई, जहाँ परिवार, प्रशंसक और समर्थक उनका उत्साहवर्धन करने के लिए हवाई अड्डे पर एकत्रित हुए। उनके नाम और छवि वाले बैनर और पोस्टर प्रस्थान क्षेत्र में छा गए, और प्रशंसक हाथ हिलाते और नारे लगाते हुए वैश्विक मंच पर उनकी सफलता की कामना कर रहे थे।
पुलकित सम्राट लगातार सुर्खियों में हैं। काफ़ी अटकलों के बाद, अब खबर है कि उन्होंने आधिकारिक तौर पर ज़ी स्टूडियोज के साथ अपनी अगली थियेट्रिकल फिल्म साइन कर ली है।