पुलिस ने मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा की जांच के लिए डीआईजी मुर्शिदाबाद रेंज की अध्यक्षता में 9 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है.
छत्तीसगढ़ में नारायणपुर और कोंडागांव जिले की सरहद पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है।
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर लैंड डील केस में समन भेजा है। वाड्रा को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच के तहत पेश होने के निर्देश दिए गए थे। समन मिलने के बाद वे सीधे अपने घर से पैदल ही ईडी कार्यालय पहुंचे। इससे पहले 8 अप्रैल को भी वाड्रा को ईडी ने बुलाया था, लेकिन वे उस समय उपस्थित नहीं हुए थे। आज, 15 अप्रैल को नए समन के तहत उन्हें ईडी के सामने हाज़िर होना पड़ा।