टैरिफ वॉर के बीच भारत ने झुकाया चीन, 'ड्रैगन' ने मानी सभी शर्तें >>>>>>>>>>>>>> दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में जीता मुकाबला >>>>>>>>>>>>>> मुर्शिदाबाद हिंसा की जांच के लिए एसआईटी का गठन >>>>>>>>>>>>>> वक्फ पर इमामों से मिलीं मुख्यमंत्री, कहा - दिल्ली में लड़ेंगे लड़ाई >>>>>>>>>>>>>> शेयर बाजार में धमाल, 10.7 लाख करोड़ कमाकर निवेशक मालामाल >>>>>>>>>>>>>> भारतीय यात्री अच्छे स्थानीय सामान की खरीद को प्राथमिकता देते हैं: अमेरिकन एक्सप्रेस रिपोर्ट
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १८ अप्रैल

26 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का विलय


नयी दिल्ली 08 अप्रैल सरकार ने ‘एक राज्य एक आरआरबी’ के सिद्धांत पर 26 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) के विलय को अधिसूचित कर दिया है।
वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को यहां कहा कि यह आरआरबी के विलय का चौथा चरण है। विगत में विलय के कारण आरआरबी की कार्यकुशलता में सुधार को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय ने हितधारकों के परामर्श के लिए नवंबर-2024 में एक विलय योजना शुरू की थी। हितधारकों के परामर्श के बाद, 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में 26 आरआरबी का विलय किया गया है, जिसका प्राथमिक ध्यान पैमाने की कार्यकुशलता में सुधार और लागत युक्तिकरण पर है।
वर्तमान में, 26 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 43 आरआरबी काम कर रहे हैं। विलय के बाद, 26 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 28 आरआरबी होंगे, जिनकी 700 जिलों में 22000 से अधिक शाखाएँ होंगी। इनका संचालन का मुख्य क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र है, जिसमें लगभग 92 प्रतिशत शाखाएं ग्रामीण/अर्ध शहरी क्षेत्रों में हैं।
यह विलय का चौथा चरण है। पिछले तीन चरणों में यानी चरण-1 (वित्त वर्ष 2006 से वित्त वर्ष 2010) में आरआरबी की संख्या 196 से घटाकर 82 कर दी गई थी, चरण-2 (वित्त वर्ष 2013 - वित्त वर्ष 2015) में आरआरबी की संख्या 82 से घटाकर 56 कर दी गई थी और चरण-3 (वित्त वर्ष 2019 से वित्त वर्ष 2021) में आरआरबी की संख्या 56 से घटाकर 43 कर दी गई थी। अब इनकी संख्या को कम करके 28 कर दिया गया है।


भारत

  • खाद्य तेलों में मिलाजुला रुख

    ल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का मई वायदा 33 रिंगिट उतरकर 4197 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। इसी तरह मई का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.07 सेंट उतरकर 47.40 सेंट प्रति पौंड बोला गया। इस दौरान घरेलू बाजार में खाद्य तेलों में मिलाजुला रुख रहा। सरसों तेल 366 रुपये, पाम ऑयल 366 रुपये और वनस्पति तेल 365 रुपये प्रति क्विंटल सस्ता हो गया जबकि सूरजमुखी तेल 219 रुपये प्रति क्विंटल चढ़ गया। वहीं, मूंगफली तेल और सोया रिफाइंड के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

  • कारों की बिक्री में 12.6 प्रतिशत की गिरावट

    ऑटोमोबाइल कंपनियों के संगठन सियाम के अध्यक्ष शैलेष चंद्र ने मंगलवार को आंकड़े जारी कर बताया कि 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2024-25 में देश में 13,53,287 कारों की बिक्री हुई, जो वित्त वर्ष 2023-24 की 15,48,947 कारों से 12.6 प्रतिशत कम है।

  • मार्च में थोक महंगाई दर चार महीने के निचले स्तर 2.05 प्रतिशत पर

    वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, फरवरी 2025 में थोक महंगाई दर 2.38 प्रतिशत और जनवरी में 2.51 प्रतिशत रही थी। खाद्य वस्तुओं की थोक महंगाई फरवरी के 5.94 प्रतिशत से घटकर मार्च में 4.66 प्रतिशत पर आ गई। वहीं, प्राथमिक वस्तुओं की मुद्रास्फीति 2.81 प्रतिशत से घटकर 0.76 प्रतिशत पर पहुंच गई। हालांकि ईंधन और बिजली की कीमतों में मामूली बढ़त देखी गई। फरवरी में जहां यह नकारात्मक 0.71 प्रतिशत थी, वह मार्च में मामूली बढ़त के साथ 0.20 प्रतिशत हो गई।