उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

मोदी ने सेना को समर्पित किया अर्जुन युद्धक टैंक



चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को चेन्नई मेट्रो रेल चरण- I विस्तार परियोजना समेत कई कार्यक्रमों तथा परियोजनाओं का उद्घाटन किया तथा स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किए गए अर्जुन युद्धक टैंक (एमके-1ए) भारतीय सेना को समर्पित किया। 
श्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये तमिलनाडु सरकार की ओर से जवाहरलाल नेहरू इंडाेर स्टेडियम में आयोजित समारोह में इन परियोजनाओं की शुरूआत की।
श्री मोदी ने चेन्नई और कोच्चि रवाना होने से पूर्व अंग्रेजी, मलयलम और तमिल में किए गए ट्वीट कर कहा,“आत्मनिर्भर भारत के विचारों काे गति प्रदान करने के लिए कई विकास कार्य शुरू किए जाएंगे। ये परियोजनाएं हमारे नागरिकों के लिए ‘ईज़ ऑफ लिविंग’ को बढ़ावा देंगी।”
श्री मोदी ने दिवगंत मुख्यमंत्रियों एमजीआर और जे जयललिता के मंच पर रखे गए चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने चेन्नई मेट्रो रेल चरण- I विस्तार परियोजना का उद्घाटन किया जिसे 3,770 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है। उन्होंने वाशरमेनपेट से विमको नगर के बीच यात्री सेवा की भी शुरूआत की।
चेन्नई मेट्रो रेल चरण- I विस्तार परियोजना 9.05 किलोमीटर लंबी है और यह उत्तरी चेन्नई को हवाई अड्डा और सेंट्रल रेलवे स्टेशन से जोड़ेगी।
श्री मोदी ने चेन्नई बीच और अट्टीपट्टु के बीच चौथी रेल लाइन का भी उद्घाटन किया। करीब 22.1 किलोमीटर लंबे इस खंड पर करीब 293.40 करोड़ रुपये की लागत आयी है। यह न केवल चेन्नई बंदरगाह पर यातायात को आसान बनाएगी बल्कि चेन्नई और तिरुवल्लुर जिलों के बीच यात्रियों की यात्रा को सुलभ बनाएगी। यह खंड चेन्नई बंदरगाह और इन्नोर बंदरगाह को जोड़ेगा तथा ट्रेनों के परिचालन को भी लचीला बनाएगा।
प्रधानमंत्री ने विल्लुपुरम-कुड्डालोर-मायिलादुत्तुरैै-तंजावुर और मायिलादुत्तुरै-तिरुवलुर की सिंगल लाइन खंड पर रेलवे बिजलीकरण का भी उद्घाटन किया। करीब 228 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के बिजलीकरण पर 423 करोड़ रुपये की लागत आयी है। चेन्नई इग्मोर और कन्याकुमारी के बीच ट्रैक्शन में बदलाव किये बगैर हुए इसके निर्माण से ईंधन खर्चे में 14.61 लाख प्रतिदिन की बचत की गयी है। (वार्ता)


भारत

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा, जीएसटी के सभी मामलों में गिरफ्तारी जरूरी नहीं

    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि जीएसटी के सभी मामलों में गिरफ्तारी की कोई जरूरत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस एमएम सुंद्रेश और जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी की पीठ ने सीमा शुल्क अधिनियम एवं जीएसटी अधिनियम से संबंधित प्रविधानों की संवैधानिक वैधता एवं व्याख्या को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रखा और कहा कि गिरफ्तारी की आवश्यकता से गिरफ्तारी की शक्ति अलग है।

  • ग्वालियर की राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन

    श्रीमती सिंधिया के पार्थिव शरीर को अपराह्न तीन बजे से सात बजे के बीच 27 सफदरजंग स्थित निवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा और इसके बाद ग्वालियर ले जाया जाएगा।

  • नागरिकता संशोधन नियम के तहत नागरिकता प्रमाण पत्रों का वितरण शुरू

    केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि गत मार्च में सीएए से संबंधित अधिसूचना जारी किये जाने के बाद योग्य लोगों को नियमों के अनुसार नागरिकता प्रमाण पत्र का वितरण शुरू हो गया है।