अभिषेक के जन्मदिन पर बधाई का तांता, कार्यालय के बाहर हुई भारी भीड़ >>>>>>>>>>> >>> वातावरण बंगाल की खाड़ी में फिर से बनेगा निम्न दबाव, मौसम में बदलाव के आसार >>>>>>>>>>> >>> अब गंगा के नीचे कोलकाता से हावड़ा तक बनेगा सुरंग मार्ग, केंद्र सरकार ने बनाई योजना >>>>>>>>>>> >>> पोस्ता पूजा के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा "बंगाल को अपना घर बनाएं" >>>>>>>>>>> >>> अमित शाह की मौजूदगी में ‘भड़काऊ’ टिप्पणी के आरोप में मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Dainik Vishwamitra

बुधवार ४ दिसंबर २०२४

कोरोनील कोरोना की प्रामाणिक दवा : पतंजलि



नई दिल्ली। पतंजलि अनुसंधान संस्थान ने दावा किया है कि वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर कोरोनील दवा कोरोना के उपचार के लिए कारगर साबित हुई है।
योगगुरु बाबा रामदेव ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कोरोनील को जारी करते हुए कहा कि यह दवा वैज्ञानिक मापदंडों पर खरी उतरी है तथा इसको लेकर नौ शोध पत्र दुनिया के सबसे ज्यादा प्रभाव वाले शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं जबकि 16 पर काम जारी है। उन्होंने कहा , “ कुछ समय पहले कोरोनील के वैज्ञानिक मापदंडों को लेकर सवाल उठाए गए थे। आयुर्वेद के शोध को लेकर संदेह किए जाते हैं लेकिन पतंजलि ने ऐसी धारणाओं को खारिज कर दिया है। अब संदेह के बादल छंट गए हैं।”
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और पतंजलि के प्रमुख आचार्य बालकृष्ण भी मौजूद भी थे। श्री रामदेव ने कहा कि कोरोनील दवा साक्ष्यों पर आधारित पुख्ता दवा है जिसे आयुष मंत्रालय ने कोरोना के इलाज के लिए सहायक उपाय के तौर पर स्वीकार कर लिया है और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसको प्रमाण पत्र दे दिया है। उन्होंने कहा , “ हमने वैज्ञानिक पद्वति से कोरोनील पर अनुसंधान किए हैं। अब सारे प्रमाण पत्रों के साथ हमारे पास 250 से ज्यादा शोध पत्र हैं जिसमें अकेले कोरोना के ऊपर 25 शोध किए गए हैं।”
आचार्य बालकृष्ण ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि कोरोना के वैज्ञानिक तथ्यों को लेकर अज्ञानतावश कुछ सवाल उठाए गए थे जिसका विभिन्न अनुसंधानों के माध्यम से समाधान कर दिया गया है। उन्होने कहा कि पतंजलि, आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए भारतीय प्रौद्यौगिकी संस्थानों से मदद ले रहा है। साथ ही इस क्षेत्र के दुनिया के महत्वपूर्ण संस्थानों के संपर्क में है और उनके साथ अनुसंधानों को लेकर तथ्यों को साझा कर रहा है।
श्री बालकृष्ण ने कहा , “ स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन से कोरोनील को 158 देशों के लिए मान्यता मिल गई है इसलिए अब हम कोरोनील का निर्यात कर सकते हैं। ”
उल्लेखनीय है कि श्री रामदेव ने जून 2020 में दावा किया था कि कोरोना के इलाज के लिए कोरोनील पुख्ता दवा है लेकिन दवा की मान्यता को लेकर हुए विवाद के बाद उन्होंने इसे बीमारी का असर कम करने वाली दवा बताकर अपना बचाव किया था। उत्तराखंड सरकार के आयुष विभाग ने दवा के संबंध में कोई अनुमति नहीं लिए जाने की बात पर पतंजलि को नोटिस भी जारी किया था।


स्वास्थ्य

  • कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, कई राज्यों में मामले बढ़े

    नई दिल्ली। कोरोना के मामलों में एकबार फिर रफ्तार पकड़ ली है। ओमिक्रोन का सब वैरिएंट XBB.1.16 तेजी से बढ़ रहा है। दिल्ली और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में कोविड के केस बढ़ रहे हैं। इस बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने कहा कि कोविड-19 के टीके कोविशील्ड का उत्पादन फिर से शुरू कर दिया है।

  • जोंबी वायरस की दुनियाभर में चर्चा, उड़ाई नींद

    नई दिल्ली। जलवायु परिवर्तन मानव जीवन के लिए खतरा बन सकता है। साइबेरिया में पिघलती बर्फ से उत्पन्न हुए खतरे के बीच फ्रांसीसी शोधकर्ताओं ने रूस में जमी हुई झील के नीचे दबे 48,500 साल पुराने जोंबी वायरस को जिंदा करने का दावा किया है, चिंता बढ़ा दी है। साइबेरिया क्षेत्रों में परमाफ्रॉस्ट के नीचे से एकत्रित नमूनों की जांच कर 13 नए रोगाणुओं को ढूंढ निकाला है।

  • मंकीपॉक्स ने बढ़ाई टेंशन, केरल में दूसरा मामला

    नई दिल्ली। मंकीपॉक्स अब भारत में दस्तक दे चुका है और पर फैलाने में लगा हुआ है। आज केरल में एक और व्यक्ति के मंकीपॉक्स से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के अनुसार, बई से पिछले हफ्ते राज्य पहुंचा 31 वर्षीय एक व्यक्ति जांच में मंकीपॉक्स से संक्रमित पाया गया है।