अमेरिका-चीन में नया ट्रेड वॉर शुरू: चीन ने 34% टैरिफ लगाया >>>>>>>>>>>>>>>> गुरदासपुर में पादरी पर बीसीए छात्रा से दुष्कर्म और जबरन गर्भपात कराने का आरोप >>>>>>>>>>>>>>>>>>>> रामनवमी पर सख़्त निगरानी: 10 संवेदनशील ज़िलों में कड़ी सुरक्षा, लालबाज़ार सतर्क >>>>>>>>>>>>>>>>>>>> आइलैंड पर 6.9 तीव्रता का भूकंप, पापुआ न्यू गिनी के लिए सुनामी चेतावनी जारी >>>>>>>>>>>>>>>>>>>>श्रीलंका पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, बारिश के बावजूद किया जोरदार स्वागत >>>>>>>>>>>>>>>>>>>> लखनऊ ने मुंबई को हराया,12 रन से जीता मैच
Dainik Vishwamitra

शनिवार ५ अप्रैल

अभिषेक बनर्जी की पत्नी को सीबीआई का नोटिस, ममता बनर्जी बोलीं, 'बंदूकों से लड़ने वाले चूहों से नहीं डरा करते'




कोलकाता। विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एकबार फिर मुश्किल में है। अब सीबीआई ने उनके भतीजे और तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी पर शिकंजा कसा है। सीबीआई ने उनकी पत्नी को नोटिस भेजा है। सीबीआई ने यह समन कोयला तस्करी से जु़ड़े एक मामले में जारी किया है। उधर सीबीआई के नोटिस पर अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, 'आज दोपहर 2 बजे सीबीआई ने मेरी पत्नी के नाम एक नोटिस भेजा है। मुझे देश के कानून पर पूरा भरोसा है। हालांकि अगर उन्हें लगता है कि वह ऐसे तरीकों से हमें डरा सकते हैं, तो वे गलतफहमी में हैं। हम कभी भी झुकने वालों में से नहीं हैं।'
उधर ममता बनर्जी इस मामले में प्रतिक्रया देते हुए कहा है,  'बंदूकों से लड़ने वाले चूहों से नहीं डरा करते'


भारत