उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

बंगाल चुनाव : सातवें और आठवें चरण के लिए अधिसूचना जारी



कोलकाता। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा के सातवें और आठवें चरण की 71 सीटों पर चुनाव के लिए अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी। 
सातवें चरण में राज्य के पांच जिलों की 36 सीटों पर चुनाव होगा। इस चरण में मालदा पार्ट- 1, कोलकाता दक्षिण , मुर्शिदाबाद पार्ट- 1, पश्चिम वर्धमान और दक्षिण दिनाजपुर में 26 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे। वहीं आठवें चरण में चार जिलों की 35 सीटों पर चुनाव होगा। इस चरण में मालदा पार्ट टू, कोलकाता नार्थ, मुर्शिदाबाद पार्ट टू और वीरभूम जिलों में 29 अप्रैल को मतदान होगा। अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।


स्थानीय