बंगाल सरकार की नई उपलब्धि >>>>>>>>>>>>> पीबीकेएस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया >>>>>>>>>>>>> पुलकित सम्राट ने ज़ी स्टूडियोज के साथ अपनी अगली फिल्म की शुरुआत की >>>>>>>>>>>>> फिल्म थामा में कैमियो करेंगे वरुण धवन >>>>>>>>>>>>> फिल्म जाट में सनी देओल के साथ नजर आयेंगी उर्वशी रौतेला >>>>>>>>>>>>> भारत-अमेरिका परमाणु साझेदारी को हरी झंडी, संयुक्त रूप से बनाएंगे न्यूक्लियर रिएक्टर
Dainik Vishwamitra

गुरुवार ३ अप्रैल

जेपी नड्डा ने किया रोड शो, कहा- इस बार 200 के पार, बनाएंगे ‘सोनार बांग्ला’




कोलकता/अलीपुद्आर। बंगाल चुनाव में बीजेपी आर-पार के मूड में है। यहां हर दिन बीजेपी के आला नेता बड़ी सभाएं एवं रोड शो कर रहे हैं। इसी क्रम में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अलीपुद्आर में बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो करते हुए कहा कि बंगाल में इस बार असल परिवर्तन होगा। 
उन्होंने बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में रोड शो किया और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल में परिवर्तन तय है और दो मई के बाद बीजेपी की सरकार बनेगी। उन्होंने यह भी कहा कि हम असली परिवर्तन के लिए काम करें। मैं जो उत्साह देख रहा हूं, उससे साफ है कि बंगाल में इस बार दो सौ पार होगा और बंगाल में ‘सोनार बांग्ला’ बनेगा। राज्य में विकास होगा। 


स्थानीय