अभिषेक के जन्मदिन पर बधाई का तांता, कार्यालय के बाहर हुई भारी भीड़ >>>>>>>>>>> >>> वातावरण बंगाल की खाड़ी में फिर से बनेगा निम्न दबाव, मौसम में बदलाव के आसार >>>>>>>>>>> >>> अब गंगा के नीचे कोलकाता से हावड़ा तक बनेगा सुरंग मार्ग, केंद्र सरकार ने बनाई योजना >>>>>>>>>>> >>> पोस्ता पूजा के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा "बंगाल को अपना घर बनाएं" >>>>>>>>>>> >>> अमित शाह की मौजूदगी में ‘भड़काऊ’ टिप्पणी के आरोप में मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Dainik Vishwamitra

बुधवार ४ दिसंबर २०२४

स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना की शुरुआत



नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को नए उद्योगों को बढ़ावा देने और पूंजी उपलब्ध कराने के लिए 945 करोड़ रुपये की स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना की शुरुआत की जिससे तकरीबन 3500 से अधिक नए उद्यमियों को लाभ मिलेगा। 
श्री गोयल ने इस अवसर पर कहा कि यह योजना बीज वित्तपोषण को सुरक्षित करेगी, नवाचार को प्रेरित करेगी, परिवर्तनकारी विचारों का समर्थन करेगी, कार्यान्वयन को सुगम बनाएगी और स्टार्टअप क्रांति शुरू करेगी। इस योजना से 3,600 स्टार्टअप को लाभ मिलने की उम्मीद है। यह योजना अगले चार वर्ष में लागू होगी।
इस योजना का उद्देश्य अवधारणा, प्रोटोटाइप विकास, उत्पाद परीक्षण, बाजार में प्रवेश, और व्यावसायीकरण के प्रमाण के लिए स्टार्टअप को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इस योजना की घोषणा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी 2021 को ‘भारत: स्टार्टअप इंडिया’ सम्मेलन में की थी।
श्री गोयल ने कहा कि यह योजना अपनी घोषणा के तीन महीने के भीतर शुरू की जा रही है, जो हाल के दिनों में सबसे तेज है। उन्होंने कहा,“समय कठिन है, लेकिन हमारा संकल्प मजबूत है, और इससे पहले हमारे स्टार्टअप को सशक्त बनाने के लिए यह हमारे लिए अधिक महत्वपूर्ण नहीं है।”


स्टार्ट अप

  • पचास हजार स्टार्ट अप को मिली मान्यता

    नयी दिल्ली। देश में युवा उद्यमियों के मान्यता प्राप्त स्टार्टअप की संख्या 50 हजार तक पहुँच गयी है। इनमें से 10 हजार स्टार्टअप केवल पिछले 180 दिनों में अस्तित्व में आये हैं। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया कि मान्यता प्राप्त स्टार्टअप अब 623 जिलों में फैल गए हैं।

  • स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना की शुरुआत

    नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को नए उद्योगों को बढ़ावा देने और पूंजी उपलब्ध कराने के लिए 945 करोड़ रुपये की स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना की शुरुआत की जिससे तकरीबन 3500 से अधिक नए उद्यमियों को लाभ मिलेगा।

  • आत्मनिर्भर भारत में एग्री-फूड स्टार्टअप्स की भूमिका अहम: डॉ निशंक

    नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कहा देश का कृषि क्षेत्र, हमारे किसान, हमारे गांव, आत्मनिर्भर भारत के आधार स्तंभ हैं। अगर यह मजबूत रहेंगे तो आत्मनिर्भर भारत की नींव मजबूत होगी और उनका मानना है कि आत्मनिर्भर भारत को विकसित करने में एग्री-फूड स्टार्टअप्स की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रहेगी।