उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

बंगाल चुनाव : छठे चरण में 79.09 फीसदी मतदान



कोलकाता। पश्चिम बंगाल की 43 विधानसभा सीटों के लिए छठे चरण में गुरुवार को हुए मतदान में शाम पांच बजे तक करीब 79.09 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
निर्वाचन आयोग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन विधानसभा सीटों के लिए 14 हजार 480 मतदान केंद्रों पर छठे चरण का मतदान सम्पन्न कराया गया। इन मतदान केंद्रों पर 306 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत मतपेटियों में बंद हो गयी। कोरोना महामारी के मद्देनजर संबंधित दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया गया।
आयोग के अनुसार, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए 7466 मतदान केंद्रों (51 फीसदी से अधिक) पर लाइव मोनिटरिंग और वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी थी। इस चरण में 14480 बैलेट यूनिट तथा कंट्रोल यूनिट एवं इतनी ही संख्या में वीवीपैट का इस्तेमाल किया गया।
छठे चरण तक पश्चिम बंगाल में 316 करोड़ 47 लाख रुपये की रिकॉर्ड बरामदगी की गयी है, जिसमें नकद राशि, शराब, मादक पदार्थों और मुफ्त उपहार आदि शामिल हैं।


स्थानीय